Last Updated:
Amol Muzumdar KBC Pal do pal ka shayar Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप विनिंग कोच अमोल मजूमदार ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कुछ इस अंदाज में गाना गाया कि वहां मौजूद दर्शकों के साथ-साथ होस्ट अमिताभ बच्चन भी तालियां बजाने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच अमोल मजूमदार का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस बार उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि KBC के सेट पर अपने सुरों से महफिल लूटी. टीम इंडिया को इसी साल पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले अमोल मजूमदार ने कुछ इस अंदाज में गाना गाया कि खुद अमिताभ बच्चन भी तालियां बजाते हुए उनकी तारीफ करते नजर आए. सोशल मीडिया पर फैंस भी अमोल मजूमदार की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
‘मैं पल दो पल का शायर हूं…’
दरअसल, वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को एक स्पेशल एपिसोड के लिए कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन के सेट पर बुलाया गया. कप्तान हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों को अमिताभ बच्चन ने अपने पॉपुलर शो पर वेलकम किया. टीम के साथ कोच अमोल मजूमदार भी पहुंचे. इसी शो में अमोल मजूमदार ने अपने सुरों से महफिल लूटी. उन्होंने फेमस सिंगर मुकेश कुमार के ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ की कुछ पंक्तियां अपने आवाज में गाकर सुनाईं.
View this post on Instagram