खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर खूनी संघर्ष: पिता-पुत्र ने किसान को लाठी-डंडों से पीटा, नुकसान की भरपाई लेकर हुआ विवाद – Panna News

खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर खूनी संघर्ष:  पिता-पुत्र ने किसान को लाठी-डंडों से पीटा, नुकसान की भरपाई लेकर हुआ विवाद – Panna News



पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता-पुत्र ने मिलकर किसान को लाठी-डंडों से पीटा। प्राथमिक उपचार के बाद, उसे बेहतर इलाज के लिए रविवार, 7 दिसंबर

.

घायल किसान की पहचान करहिया निवासी रामलाल कुशवाहा (39 वर्ष) पुत्र नत्थू कुशवाहा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह घटना 6 दिसंबर को हुई थी।

विवाद खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर शुरू हुआ था। रामलाल कुशवाहा ने बताया कि वह गांव के ही सुनील तिवारी और उनके पुत्र लच्छू तिवारी के खेत से अपना ट्रैक्टर निकालकर काम पर गया था। जब वह वापस आया, तो दोनों पिता-पुत्र ने खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर उससे बहस शुरू कर दी।

किसान के अनुसार, उसने ट्रैक्टर निकालने से हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही और अपने घर चला गया। कुछ समय बाद, सुनील तिवारी और लच्छू तिवारी उसके घर आए और लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया।

हमले में रामलाल कुशवाहा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के दौरान, ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसान को बचाया।

गंभीर रूप से घायल रामलाल कुशवाहा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सिर में गंभीर चोटों को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया। घायल किसान ने देवेंद्रनगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link