टाटा सिएरा के स्मार्ट+, प्योर और प्योर+ वेरिएंट्स की कीमतें आईं सामने, जानें पूरी डिटेल

टाटा सिएरा के  स्मार्ट+, प्योर और प्योर+ वेरिएंट्स की कीमतें आईं सामने, जानें पूरी डिटेल


Last Updated:

Tata Sierra All Variant Price: टाटा मोटर्स ने सिएरा एसयूवी के स्मार्ट+, प्योर और प्योर+ वेरिएंट्स की कीमतें घोषित कीं, ऊंचे ट्रिम्स की कीमतें जल्द आएंगी. सिएरा छह कलर और तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. सिएरा इस साल के सबसे बड़े लॉन्च में से एक है. कंपनी ने इसके एंट्री लेवल वेरियंट की कीमत लॉन्च के वक्त ही घोषित कर दी थी.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने 25 नवंबर 2025 को अपनी नई सिएरा एसयूवी की शुरुआती कीमतों की घोषणा की थी. कंपनी ने अब इसके ज्यादातर वेरिएंट्स की कीमतें बता दी हैं, सिर्फ ऊंचे ट्रिम्स – एडवेंचर, एडवेंचर+, अकंप्लिश्ड और अकंप्लिश्ड+ की कीमतें अभी सामने नहीं आई हैं. एंट्री-लेवल स्मार्ट+ ट्रिम, जो नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, इसकी कीमत पेट्रोल वेरिएंट के लिए 11.49 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट के लिए 12.99 लाख रुपये रखी गई है.

कीमत
प्योर ट्रिम 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जिसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये के बीच है. प्योर+ वेरिएंट्स की कीमत 14.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये के बीच है. सभी बताई गई कीमतें शुरुआती एक्स-शोरूम हैं. ऊंचे ट्रिम्स की कीमतें आने वाले हफ्तों में घोषित की जा सकती हैं.

कलर और इंजन ऑप्शन
टाटा सिएरा लाइनअप 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है – कूर्ग क्लाउड, प्रिस्टिन व्हाइट, मुन्नार मिस्ट, प्योर ग्रे, अंडमान एडवेंचर और बंगाल रूज. ARGOS (ऑल-टेरेन रेडी, ओम्नी-एनर्जी और जियोमेट्री स्केलेबल) प्लेटफॉर्म पर बनी यह एसयूवी तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आती है – 106bhp/145Nm 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 160bhp/255Nm 1.5L, 4-सिलेंडर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल और 118bhp/260-280Nm 1.5L टर्बो डीजल. कंपनी ने इस पावरफुल कार को अग्रेसिव प्राइसिंग के साथ लॉन्च किया है, जिससे एसयूवी सेगमेंट में काफी उथल पुथल देखने को मिल सकती है. ये कार बाकी ब्रांड्स के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी.

टाटा सिएरा AWD और 7-सीटर?
रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा सिएरा को आगे चलकर AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) वेरिएंट्स और 7-सीटर वर्जन भी मिल सकता है. टाटा की नई ARGOS आर्किटेक्चर कई बॉडी स्टाइल्स, पावरट्रेन और ड्राइवट्रेन को सपोर्ट करती है. AWD से लैस सिएरा वेरिएंट्स 2026 में आ सकते हैं. कंपनी सिएरा के लिए CNG या हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शंस पर भी विचार कर सकती है. हालांकि, इन बदलावों को लेकर अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आया है. टाटा सिएरा के लॉन्च के बाद से मार्केट में खूब बज क्रिएट कर चुकी है. भारत में इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा से होगी. इतना ही नहीं इस कार पॉपुलैरिटी देखते हुए यह भी कहा जा सकता है कि इसके लॉन्च का असर टाटा की ही नेक्सॉन एसयूवी पर हो सकता है.

homeauto

टाटा सिएरा के स्मार्ट+, प्योर और प्योर+ वेरिएंट्स की कीमतें आईं सामने



Source link