मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप निर्वाचन वर्ष-2025 के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। अनूपपुर जिले में 8 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि मतदान 29 दिसंबर को होगा।
.
जारी कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 8 दिसंबर से प्रारंभ होगा। नामांकन पत्र 15 दिसंबर तक जमा किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 16 दिसंबर को की जाएगी।
अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर निर्धारित की गई है। इसी दिन उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जाएगा।
मतदान, यदि आवश्यक हुआ, तो 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
पंच पद के लिए मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद, यानी 29 दिसंबर को ही मतदान केंद्र पर होगी। पंच पद के लिए मतदान केंद्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 5 जनवरी 2026 को की जाएगी।
जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर होगी और इसके परिणाम की घोषणा 2 जनवरी 2026 को की जाएगी।
यह उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिले में इस उप निर्वाचन के तहत 01 जनपद पंचायत सदस्य और 16 पंच पदों के लिए मतदान होगा।