मंडला जिले के निवास में शनिवार को सड़क किनारे मिले एक अज्ञात युवक के शव की पहचान भागचंद मरावी (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वह ग्राम फड़कीमाल, दुर्जन सिंह का बेटा था। प्रथम दृष्टया उसकी मौत का कारण अत्यधिक ठंड लगना बताया जा रहा है। पुलिस और स्वास्थ्य
.
निवास पुलिस को शनिवार रात गश्त के दौरान निवास तिराहे पर यह शव मिला था। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास भेजा गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास के बीएमओ डॉ. विजय पैगवार ने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ठंड लगना संभावित है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। मौत के कारणों की अंतिम पुष्टि के लिए मृतक का बिसरा फोरेंसिक जांच हेतु लैब भेजा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया युवक शराब का आदि था
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक शराब पीने का आदी था और पिछले सात दिनों से घर से बाहर था। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में वह देर रात सड़क किनारे ही पड़ा रह गया, जिसके कारण कड़ाके की ठंड से उसकी मौत हो गई।
निवास थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की अंतिम पुष्टि हो पाएगी।
मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़े…
सड़क किनारे मिला युवक का शव, निवास पुलिस ने गश्त के दौरान देखा

मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे मिला। पुलिस को गश्त के दौरान निवास तिराहे के पास यह शव मृत अवस्था में मिला था। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए। पढ़े पूरी खबर…