शाजापुर में एक कबाड़ गोदाम से पीतल का सामान चोरी करते हुए एक बदमाश को रंगे हाथ पकड़ा गया। गोदाम मालिक और एक अन्य व्यक्ति ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 10 हजार रुपए बताई गई है।
.
रविवार शाम को 8 बजे करीब शिकायतकर्ता राहुल बसंत जैन (35), निवासी लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, शाजापुर ने पुलिस को बताया कि उनका कबाड़ का व्यवसाय है। उनका गोदाम सेंगर कृषि फार्म, बरवाल घाटी, शाजापुर में स्थित है। 7 दिसंबर 2025 की शाम करीब 4 बजे उन्हें गोदाम मालिक विजेंद्र सिंह सेंगर का फोन आया।
विजेंद्र सिंह सेंगर ने राहुल जैन को सूचना दी कि उनके गोदाम से पीतल का कबाड़ चोरी कर एक बदमाश भाग रहा था, जिसे उन्होंने और मुकेश राठौर ने पकड़ लिया है। सूचना मिलने पर राहुल जैन अपने पिता बसंत कुमार जैन के साथ तुरंत गोदाम पहुंचे।
कबाड़ गोदाम जहां से हुई चोरी।
गोदाम पहुंचने पर राहुल जैन ने देखा कि गोदाम से करीब 10 हजार रुपए का पीतल का कबाड़ गायब था। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नयापुरा, शाजापुर निवासी अमन उर्फ मांडा पुत्र वहीद खां के रूप में हुई। अमन उर्फ मांडा ने गोदाम की दीवार फांदकर अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दिया था।
चोर की सिल्वर रंग की मोटरसाइकिल (क्रमांक MP41MC1703) भी घटनास्थल पर मिली। राहुल जैन ने अमन उर्फ मांडा और चोरी किए गए पीतल के कबाड़ के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई और आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि चोरी के आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और चोरी किया गया सामान भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।