सैकड़ों नट बोल्ट, चेन, टीन, कबाड़ से जबलपुर नगर निगम का कमाल, बना डाली ऐसी आकृतियां, लोग दंग

सैकड़ों नट बोल्ट, चेन, टीन, कबाड़ से जबलपुर नगर निगम का कमाल, बना डाली ऐसी आकृतियां, लोग दंग


Last Updated:

Jabalpur Nagar Nigam News: नगर निगम जबलपुर ने कबाड़ से मां नर्मदा, नंदी भगवान समेत 20 सुंदर आकृतियां बनाई हैं, जिन्हें कल्चर स्ट्रीट पर रखा गया है. 100 आकृतियों का लक्ष्य है, शहर में सराहना मिल रही है.

Jabalpur News: नगर निगम जबलपुर ने कबाड़ से कमाल कर दिखाया है. शहर के घरों और अन्य स्थलों से निकलने वाले अनुपयोगी पुराने लोहे लंगड़, कबाड़ जैसे कीलें, साइकिल चैन, सरिया, टीन शीट, नट-बोल्ट सहित आयरन शीट का उपयोग कर मां नर्मदा की सुदंर और मनमोहक प्रतिमाओं के साथ-साथ नंदी भगवान, नृत्य करती मातृशक्ति, डायनासोर, मां नर्मदा की आरती करते पुजारी, चिड़िया और घोसले से लेकर चाय की केतली तक बनाई है.

नगर निगम के इस नवाचार से शहर की स्वच्छता में न सिर्फ पंख लगेंगे, बल्कि इन आकृतियों को शहर के चौराहों, तिराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रखा जाएगा. इससे स्वच्छता के साथ-साथ शहर की रौनक भी बढ़ेगी और पर्यटक भी आकर्षित होंगे. लिहाजा नगर निगम के इस प्रयोग की सराहना अब शहर भर में जमकर हो रही है. कबाड़ से कमाल कर बनाई गई यह आकृतियां फिलहाल जबलपुर की कल्चर स्ट्रीट में रखी गई हैं, जहां इनको देखकर लोग दंग रह जा रहे हैं.

सैकड़ों नट-बोल्ट को जोड़ा गया
कलाकारों ने बताया, आकृतियों को बनाने के लिए सैकड़ों नट बोल्ट बांट से लेकर अनुपयोगी कबाड़ का इस्तेमाल किया गया है. जिसे वेल्डिंग कर जोड़-जोड़कर आकृतियों को तैयार किया गया है. जिसमें वाहन के स्क्रेप से लेकर व्हीकल की चैन तक शामिल है, उन्होंने बताया यह आकृतियां मजबूत हैं. इन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. इन आकृतियों को बनाने में करीब 6 महीने लगे हैं. इन आकृतियों को जबलपुर के कलाकारों के सहयोग के साथ दिल्ली की टीम द्वारा बनाया गया है.

20 आकृतियां तैयार, 100 का टारगेट 
मेयर जगत बहादुर सिंह ने बताया लगभग 20 आकृतियां तैयार कर ली गई हैं. नगर निगम का इसी तरीके से 100 आकृतियां बनाने का टारगेट है, जिन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में रखा जाएगा. जिस स्क्रैप को पहले नगर निगम टेंडर निकालकर बेच दिया करता था, अब उसी कबाड़ से नगर निगम ने कमाल कर दिखाया है. लिहाजा स्वच्छ भारत मिशन के साथ ही शहर के विकास को इस तरीके के नवाचार के साथ पंख लगेंगे और लोगों का भी शहर के प्रति आकर्षण बढ़ेगा.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

सैकड़ों नट बोल्ट, चेन, टीन, कबाड़ से जबलपुर में कमाल, बनीं अनोखी आकृतियां



Source link