हंगामा करने वाले शराबी को कार से निकालकर पीटा: मुरैना में चौराहे पर ठेले से सामान फेंका था; वीडिया आया – Morena News

हंगामा करने वाले शराबी को कार से निकालकर पीटा:  मुरैना में चौराहे पर ठेले से सामान फेंका था; वीडिया आया – Morena News


मुरैना में शराब पीकर हंगामा करने वाले युवक को कार से निकालकर पीटा।

मुरैना में शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक को उसकी कार से निकालकर पीटा। युवक ने चौराहे से निकलकर जा रहे ठेले वाले पर चिल्लाकर उसके ठेले से सब्जी नीचे फेंक दी थी। मामला मुरैना के बैरियर चौराहे पर शनिवार शाम का है।

.

आज हंगामे और पिटाई का वीडियो सामने आया है। पुलिस तक इससे जुड़ी काेई शिकायत नहीं पहुंची है।

तीन तस्वीरें देखिए

सड़क पर हंगामा कर रहे युवक ने ठेले से सब्जी उठाकर फेंकी।

हंगामा कर रहे युवक को एक व्यक्ति ने आकर कार से निकालकर पीटा।

हंगामा कर रहे युवक को एक व्यक्ति ने आकर कार से निकालकर पीटा।

जब युवक को पीटा गया तो फिर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे।

जब युवक को पीटा गया तो फिर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे।

शनिवार शाम एक काले रंग की स्कॉर्पियो (क्रमांक MP07/ ZE/ 3167) से आए एक शराबी युवक ने जम कर हुड़दंग मचाया। शराबी ने मजदूरी कर लौट रहे हाथ ठेला मजदूर के ठेले में रखे सामान को सड़क पर फेंक दिया।

युवक को हंगामा करते देख एक कार से आए युवक ने उस शराबी युवक को स्कॉर्पियो से खींचा पर उसकी जम कर मारपीट कर दी। इसके बाद स्थानीय लोग भी जुड़ गए और उस शराबी युवक को सबक सिखाया।

टीआई कोतवाली अमित भदौरिया के अनुसार कल शाम से अभी तक इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है और अभी तक कोई व्यक्ति शिकायत दर्ज कराने नहीं आया है। वीडियो के आधार पर जांच करेंगे।



Source link