Last Updated:
सुनील गावस्कर का कहना है कि विराट कोहली दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. लिटिल मास्टर ने कहा कि कोहली अगर 2027 वर्ल्ड कप के बाद भी खेलना जारी रखते हैं तो फिर वो इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में संपन्न वनडे सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक जड़े.
नई दिल्ली. लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने का कहना है कि सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल सेंचुरी के खास रिकॉर्ड को विराट कोहली तोड़ सकते हैं. गावस्कर का मानना है कि अगर कोहली ने हाल की सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो फॉर्म दिखाया, वह जारी रहता है, तो वह यह कर सकते हैं. हालांकि उन्हें ब्रेक से निपटना होगा. कोहली अभी 84 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा चुके हैं. उन्होंने वनडे में सर्वाधिक 53 सेंचुरी जड़े हैं. यही एकमात्र फॉर्मेट है जो वह अब खेलते हैं. कोहली के भारत के 2027 वर्ल्ड कप तक लगभग 25-30 वनडे मैच खेलने की उम्मीद है.
विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कई महीनों बाद अपने सर्वश्रेष्ठ टच में दिखे.उन्होंने खुद भी इसे स्वीकार किया . पहले दो वनडे में दो शतक बनाए और तीसरे मैच में 65 रन बनाकर नाबाद रहे.गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘क्यों नहीं?’ जब उनसे उनके चांस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘अगर वह तीन साल और खेलते हैं, तो उन्हें यहां से 16 सेंचुरी चाहिए. जिस तरह से वह बैटिंग कर रहे हैं, उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में दो सेंचुरी बनाई हैं. आगे चलकर, अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो और सेंचुरी बनाते हैं, तो वह 87 तक पहुंच जाएंगे. इसलिए उनके 100 तक पहुंचने के चांस बहुत अच्छे हैं. जिस तरह से वह बैटिंग कर रहे हैं, वह एन्जॉय कर रहे हैं.’
गवास्कर ने कोहली के लिए कही बहुत बड़ी बात.
भारत की अगली वनडे सीरीज फिर से एक महीने दूर है
कोहली का फॉर्म देखने में बहुत अच्छा रहा है. कई लोगों को लगा था कि वनडे सीरीज़ के बीच बड़े बदलाव और उनके बीच कम कॉम्पिटिटिव अनुभव की वजह से वह फीका पड़ जाएगा. भारत की अगली वनडे सीरीज फिर से एक महीने दूर है (11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ), और यह अभी भी गावस्कर के लिए चिंता की बात है.
‘एक महीने का ब्रेक नहीं होता तो विराट दो या तीन शतक और बना लेते’
गावस्कर ने कहा, ‘देखिए, न्यूजीलैंड से पहले उनके पास एक महीने का ब्रेक है. यह देखना बाकी है कि इन कुछ दिनों में उनके फ़ॉर्म का क्या होता है. अगर वह ब्रेक नहीं होता, तो मुझे यकीन है कि वह सीरीज में दो या तीन शतक बनाते.’ कोहली अब भारत की सबसे बड़ी घरेलू लिस्ट-ए प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे. एक दशक से ज्यादा समय में पहली बार दिल्ली के लिए कुछ गेम खेलने के लिए तैयार हैं.
About the Author
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें