ODI वर्ल्ड कप 2 साल दूर, विराट-रोहित के धमाके के बाद भी गंभीर ने क्यों कहा ऐसा

ODI वर्ल्ड कप 2 साल दूर, विराट-रोहित के धमाके के बाद भी गंभीर ने क्यों कहा ऐसा


नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला और रोहित शर्मा ने भी अपने आलोचकों को चुप करा दिया. जैसा धमाकेदार खेल इन दोनों ने करके दिखाया इसके बाद तो किसी हर तरफ से उठ रहे सवालों पर विराम लग चुका है. ऐसा कोई भी नहीं बचा जो 2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित और विराट की उम्र को लेकर सवाल उठाए. सीरीज जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने इशारा किया कि अगले 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए उनके प्रदर्शन को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.

गंभीर ने भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले में नौ विकेट से जीत के बाद कहा, “वे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और उनका अनुभव ड्रेसिंग रूम में बहुत जरूरी है. वे काफी समय से यह कर रहे हैं. उम्मीद है कि वे आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे, जो 50 ओवर के फॉर्मेट में बहुत अहम होगा.”

लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को भी जहां मौका मिलेगा, वहां मौका दिया जाएगा, भले ही शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ओडीआई टीम में लौट आएं. कोहली और रोहित ने सीरीज में जमकर रन बनाए, लेकिन जायसवाल और गायकवाड़ ने भी शतक जड़े. जब उनसे पूछा गया कि 2027 वर्ल्ड कप को लेकर दोनों सीनियर खिलाड़ियों की क्या स्थिति है, तो गंभीर ने कहा, “सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है. वर्तमान में रहना जरूरी है और जो युवा खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं उन्हें अपने मौके का फायदा उठाना चाहिए.”

“रुतु (गायकवाड़) ने अपनी जगह से हटकर बल्लेबाजी की, लेकिन वह क्वालिटी खिलाड़ी हैं. हम उन्हें इस सीरीज में मौका देना चाहते थे, क्योंकि इंडिया ए के लिए उनकी फॉर्म शानदार थी. उन्होंने दबाव में दोनों हाथों से उस मौके को भुनाया. ऐसा शतक बनाना वाकई क्वालिटी है. और यशस्वी भी, हमने देखा है कि उनमें कितनी क्वालिटी है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. यह उनके करियर की शुरुआत है, खासकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में. उम्मीद है कि उनका भविष्य बहुत बड़ा है और रुतु का भी.”

टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद कोहली और रोहित पर काफी नजरें थीं, हालांकि दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे. घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह मिलने के बाद दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. कोहली ने दो शतक और 45 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए, जबकि रोहित ने दो अर्धशतक लगाए.

गायकवाड़ ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और जायसवाल ने भी सीरीज का अंत नाबाद शतक के साथ किया, लेकिन अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में उनकी जगह पक्की नहीं है. वे गिल और श्रेयस की जगह खेल रहे हैं, जो इस फॉर्मेट के कप्तान और उपकप्तान हैं. लेकिन गंभीर ने कहा कि वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इन खिलाड़ियों को मौके देना जरूरी है.



Source link