क्या सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे कोहली, समझिए समीकरण

क्या सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे कोहली, समझिए समीकरण


Last Updated:

सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड का पीछा कर रहे विराट कोहली

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा की तरह एक बार फिर से वक्त चर्चा में हैं. उनको लेकर एक ही बात हो रही है कि क्या वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. आज 84 अंतरराष्ट्रीय शतकों पर बैठे हैं किंग कोहली के पास 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक यह मौका होगा. विश्व कप के बाद भी वो वनडे खेलेंगे इसकी उम्मीद कम ही है.

विराट कोहली ने 30 टेस्ट, 53 वनडे में और एक टी20 शतक बनाया है. सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड से वह अभी भी 16 शतक दूर हैं. यह अंतर कागज पर छोटा लगता है, लेकिन असली सवाल यह है कि 37 साल की उम्र में टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के कोहली के पास कितने साल बचे हैं. अगर आंकड़ों की बात करें तो कोहली ने वनडे में 296 पारियों में 14,557 रन बनाए हैं. उनका औसत 58.70 है और 53 शतक अपने नाम किए हैं. इसके हिसाब से कोहली ने हर 5.6 वनडे पारियों में एक शतक बनाया है.

अब कोहली को कितनी तेजी से आगे बढ़ना होगा?

उन्हें 16 और अंतरराष्ट्रीय शतक चाहिए टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद अब उनको अपने इस टारगेट को सिर्फ वनडे में खेलकर ही हासिल करना होगा. 296 वनडे पारियों में 53 शतक यानी हर पारी में 0.179 शतक या हर 5.6 पारियों में एक शतक. पिछले कुछ सालों में उनके सेंचुरी जमाने के प्रतिमैच दर में इजाफा हुआ है. विराट कोहली लगभग हर 4.4 पारियों में एक शतक बना रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो लगातार दो मैच में सेंचुरी जमा दी.

क्या है 2027 वर्ल्ड कप तक भारत का वनडे शेड्यूल

मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक भारत के पास 2027 वर्ल्ड कप तक काफी व्यस्त वनडे कैलेंडर है. टी20 के आने के बाद से अब वनडे सीरीज तीन मैचों की होने लगी है. वर्ल्ड कप से पहले अगर सीरीज के मुकाबलों को जोड़ें तो भारत लगभग 30-32 वनडे खेलेगा. ऐसा मानना ठीक है कि विराट को वर्ल्ड कप तक 30-32 वनडे पारियां खेलने का मौका मिलेगा.

विराट 2027 तक कितने शतक जड़ सकते हैं?

अगर 2027 वर्ल्ड कप तक कोहली को लगभग 30 वनडे पारियां मिलती हैं, तो तीन अलग-अलग संभावनाओं में भी, अगर वह अपनी हालिया फॉर्म बरकरार रखते हैं, तो कोहली शायद 2027 वर्ल्ड कप के बाद 90-92 अंतरराष्ट्रीय शतक तक पहुंच सकते हैं. इससे साफ होता है कि 2027 वर्ल्ड कप कोई फिनिश लाइन नहीं है. वह यहां तक पहुंचकर भी 8-10 शतक और चाहिए होंगे. अगर 2027 के अंत तक उनके नाम 91 शतक हो जाते हैं, तो उन्हें 9 और शतक चाहिए होंगे.

क्या विराट कोहली पूरा कर पाएंगे 100 शतक?

अगर हम विराट कोहली के करियर दर के हिसाब से 0.17-0.18 शतक प्रति पारी को एक मानक मानकर चलते हैं तो 9 शतक के लिए लगभग 50-55 वनडे पारियां चाहिए. कुल मिलाकर अगर कोहली सच में इस रिकॉर्ड का पीछा करते हैं, तो उनके करियर दर के हिसाब से उन्हें 6-7 साल और क्रिकेट खेलनी होगी. अगर वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहे तो 4-5 साल जो इतना आसान नहीं होने वाला. ऐसे में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तो शायद अटूट रहे

About the Author

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

homecricket

क्या सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे कोहली, समझिए समीकरण



Source link