श्री सकल जैन युवा संघ ने जैन साधु-संतों के पैदल विहार (यात्रा) के दौरान सुरक्षा की मांग की है। सोमवार दोपहर समाजजनों ने डीआईजी ऑफिस पहुंचकर एएसपी राकेश खाखा को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। समाज ने हाल ही में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रशा
.
समाजजनों ने कहा कि जैन समाज के साधु-साध्वी महाराज चातुर्मास काल के बाद धर्म आराधना के लिए अन्य शहरों और कस्बों में पैदल (विहार) ही जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। पैदल विहार के दौरान संत समाज भी इन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि साधु-संत केवल संघ समाज की ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की भी अनमोल धरोहर हैं।
हाईवे पर संकेतक बोर्ड लगाने की मांग
समाजजनों ने मांग की है कि संतों के विहार के लिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। रास्तों पर सावधानी के लिए ऐसे बोर्ड लगाए जाएं ताकि वाहन चालकों में जागरूकता बढ़े और पैदल चल रहे सभी लोग सुरक्षित हो सकें। इससे साधु-संत निर्भय होकर अपना विहार कर सकेंगे।
एएसपी राकेश खाखा को ज्ञापन सौंपते समाजजन।
शुक्रवार को साध्वी जी को मारी थी टक्कर
शुक्रवार सुबह विहार कर रहे जैन साध्वी जी को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया था। एक साध्वी जी को ज्यादा चोट आने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, इस मामले में साध्वी जी की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई और टक्कर मारने वाले को माफ कर दिया गया। बाद में चालक ने साध्वी जी के पास पहुंचकर माफी मांगी थी।
ये लोग रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रीतेश गादिया, प्रकाश लोढ़ा, विप्लव जैन, गौरव मूणत, अमृत मूणत, सुमित सुराणा, हेमंत संघवी, विनय लोढ़ा, संदीप चाणोदिया, जसवंत चत्तर, जितेश चोपड़ा आदि समाजजन मौजूद रहे।