तेज रफ्तार दो बाइक आपस में भिड़ीं, 4 की मौत: सागर-कानपुर हाईवे पर हादसा, एक गंभीर घायल; ट्रैफिक रोकना पड़ा – Sagar News

तेज रफ्तार दो बाइक आपस में भिड़ीं, 4 की मौत:  सागर-कानपुर हाईवे पर हादसा, एक गंभीर घायल; ट्रैफिक रोकना पड़ा – Sagar News


दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई।

सागर से कानपुर जाने वाले हाईवे पर सोमवार रात ग्राम रुरावन के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भीषण टक्कर में चार बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

हादसे की सूचना मिलते ही छानबीला थाना पुलिस और एसडीओपी प्रदीप वाल्मीकि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए बंडा अस्पताल भेज दिया है।

कुछ देर ट्रैफिक थमा रहा प्राथमिक जांच के अनुसार, एक बाइक बंडा से शाहगढ़ की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी बाइक शाहगढ़ से बंडा की ओर आ रही थी। ग्राम रुरावन के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।

मृतकों की पहचान गौरव पिता रामस्वरूप (22) निवासी रुरावन, आनंद पिता रतिराम अहिरवार (23), गोलू बंसल (17) दोनों निवासी खटोरा के रूप में हुई है। घायल और एक मृतक की जानकारी जुटाई जा रही है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि चार बाइक सवारों की वहीं मौत हो गई।

हादसे के बाद वहां कुछ देर ट्रैफिक बाधित रहा।

हादसे के बाद वहां कुछ देर ट्रैफिक बाधित रहा।

दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस बोली- मामले की जांच की जा रही थाना प्रभारी कमलकिशोर मौर्य ने बताया कि मृतकों में दो बंडा और दो छानबीला क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। मृतकों में गौरव और आनंद के नाम सामने आए हैं, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

यह खबर भी पढ़ें

रायसेन में दो बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की मौत

रायसेन जिले के बेगमगंज-सुल्तानगंज मार्ग पर लोहा मिल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सागर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 5 की मौत:2 घायल, सभी एक परिवार के सदस्य

छतरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। एक्सीडेंट बड़ामलहरा तहसील के मुंगवारी और चौपरिया सरकार गांव के बीच सागर-कानपुर हाईवे नंबर 34 पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुआ। कार में सतना निवासी प्रजापति परिवार के 7 सदस्य सवार थे, जो शाहगढ़ जा रहे थे। कार के गेट तोड़कर शवों को बाहर निकाला जा सका। पढ़ें पूरी खबर



Source link