नई दिल्ली. जब हम बेस्टसेलिंग एसयूवी की बात करते हैं, तो नेक्सॉन और क्रेटा जैसे नाम सबसे पहले दिमाग में आते हैं. लेकिन पहली बार, एक 25 लाख रुपये की एसयूवी ने नेक्सॉन को पीछे छोड़ दिया है. पिछले तीन लगातार महीनों से टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन के 20,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचे हैं. हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि इसके ईवी वर्जन के सेल्स नंबर भी इसमें शामिल हैं. जैसा कि हम जानते हैं, नेक्सॉन.ईवी ने भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट को सामान्य बनाने में अहम भूमिका निभाई है. यह मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी में से एक रहा है. हां, पंच.ईवी ने भी तेजी से लोकप्रियता हासिल की है. लेकिन असली चौंकाने वाला पल नवंबर 2025 में आया! ईवी सेगमेंट को बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स ने जुलाई 2025 में हैरियर.ईवी लॉन्च की थी. और हर टाटा एसयूवी की तरह, हैरियर.ईवी ने भी फीचर्स और परफॉर्मेंस से भरपूर ऑफरिंग और अग्रेसिव प्राइसिंग की वजह से लोकप्रियता हासिल की.
यह फॉर्मूला टाटा मोटर्स के लिए काम कर गया और पहली बार हैरियर ने नेक्सॉन को पीछे छोड़ दिया है. बात करें नवंबर 2025 की, तो टाटा मोटर्स ने हैरियर.ईवी के 2,458 यूनिट्स बेचे. वहीं, नेक्सॉन.ईवी के 2,230 यूनिट्स ही बिके. दोनों मॉडलों के बीच कीमत में काफी अंतर है और टाटा मोटर्स का कहना है कि हैरियर.ईवी का टॉप मॉडल ही ब्रांड के लिए बिक्री बढ़ा रहा है. हालांकि, हैरियर का आईसीई मॉडल बिक्री के मामले में नेक्सॉन आईसीई से काफी पीछे है.
टाटा हैरियर.ईवी-इतनी पॉपुलर क्यों?
यह कहना गलत नहीं होगा कि हैरियर.ईवी ब्रांड के लिए सबसे बेहतरीन लॉन्च में से एक साबित हुई है. इसकी लोकप्रियता के कई कारण हैं. इस एसयूवी में बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस मिलती है, वो भी आक्रामक कीमत पर. बात करें कीमत की, तो हैरियर.ईवी की कीमत फिलहाल मुंबई में ऑन-रोड 22.66 लाख रुपये से 31.46 लाख रुपये के बीच है. टॉप मॉडल के साथ आपको AWD का ऑप्शन भी मिलता है, जो इस एसयूवी की खासियत है. टाटा मोटर्स का कहना है कि AWD वेरिएंट्स को उम्मीद से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
फीचर लोडेड ईवी
कुछ खास फीचर्स की बात करें तो हैरियर.ईवी में 14.5-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम (सैमसंग NEO OLED स्क्रीन), 10-स्पीकर JBL ब्लैक साउंड सिस्टम, 540-डिग्री कैमरा, डिजिटल IRVM, ऑटो पार्क, समन मोड और भी बहुत कुछ मिलता है. साथ ही, यह सबसे पावरफुल एसयूवी में से एक है, जिसके AWD वर्जन में 75kWh बैटरी पैक और ड्यूल मोटर सेटअप मिलता है, जो 309bhp और 504Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. टाटा का दावा है कि इसके मोटर्स एसयूवी को सिर्फ 6.2 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड तक पहुंचा सकते हैं.