पांच शावकों के साथ जुगनी बाघिन ने पार की सड़क
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को सफारी के दौरान जुगनी बाघिन अपने पांच शावकों के साथ दिखाई दी। इस नजारे को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इसे अपने कैमरों में कैद कर लिया।
.
जुगनी पेंच टाइगर रिजर्व की तीसरी बाघिन है जिसने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया है। इन शावकों की उम्र लगभग ढाई से तीन महीने होने का अनुमान है। इससे पहले, वर्ष 2010 में पेंच की ‘सुपरमॉम’ कॉलरवाली बाघिन ने पांच शावकों को जन्म दिया था।
कॉलरवाली की ही संतान पाटदेव बाघिन (टी-4) ने भी पांच शावकों को जन्म देकर पेंच के जंगल को आबाद करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। हाल ही में, खवासा और तेलिया बफर क्षेत्रों में जंगल सफारी के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे।
जिप्सी वाहनों के सामने से जुगनी बाघिन अपने पांच नन्हे शावकों के साथ कच्ची सड़क पार करती हुई दिखी। इस दृश्य को देखकर पर्यटक बेहद उत्साहित हो गए। पेंच प्रबंधन ने बाघिन और उसके शावकों का यह वीडियो अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है, जिसे उन्होंने ‘अनोखा और अविस्मरणीय पल’ बताया है।
पर्यटकों ने दुरिया गेट से कुछ दूरी पर खवासा बफर जंगल में बाघिन और उसके पांच नन्हे शावकों को कच्ची सड़क से घने जंगल की ओर जाते हुए बहुत करीब से देखा। इससे पहले, 12 नवंबर को खवासा बफर में नाइट सफारी के दौरान जुगनी बाघिन चार शावकों के साथ सड़क पर पर्यटकों के जिप्सी वाहन के सामने से गुजरी थी।
उस समय बाघिन अपने शावकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए मुंह में दबाकर ले जा रही थी। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ था, जिसने वन्यजीव प्रेमियों को रोमांचित कर दिया था। पेंच पार्क के मैदानी कर्मचारियों के अनुसार, जुगनी बाघिन ने अब तक तीन बार में कुल 12 शावकों को खवासा जंगल में जन्म दिया है, जिससे बाघों की संख्या बढ़ाने में उसका अहम योगदान रहा है।
