छिंदवाड़ा में धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के खापाभाट गांव में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान लोगों को नौकरी-पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूर
.
चौकी प्रभारी अविनाश पारधी ने सोमवार को बताया कि खापाभाट निवासी कमलेश कवरेती ने शिकायत में आरोप लगाया कि गांव के ही सत्य नारायण ठाकुर (47), नागपुर के समता नगर निवासी राजेश दाढ़े (62) और ईएलसी चर्च कम्पाउंड निवासी अराधना बावने (26) प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे।
तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
शिकायत के अनुसार, ग्रामीणों को आर्थिक सहायता, बच्चों की शिक्षा और नौकरी उपलब्ध कराने जैसे प्रलोभन देकर उनके धार्मिक विश्वास को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ
पुलिस ने सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, यह जांच की जा रही है कि प्रार्थना सभा में वास्तव में क्या गतिविधियां चल रही थीं और क्या इसके पीछे कोई संगठित प्रयास जुड़ा हुआ है। मामले में आगे की कार्रवाई तथ्यों और सबूतों के आधार पर की जाएगी।