भिंड पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अटेर थाना पुलिस ने उस आरोपी को पकड़ा है, जो मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक में लूट और चोरी की कई वारदातों में फरार चल रहा था। आरोपी कोल्हापुर
.
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक और अटेर एसडीओपी रविंद्र वास्कले के निर्देशन में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
अटेर में ट्रैक्टर चोरी का था मुख्य आरोपी
एसडीओपी वास्कले ने बताया कि 30 जून-1 जुलाई 2025 की रात अटेर के ग्राम परा से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हुई थी। मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, जबकि तीन फरार थे। रविवार शाम सूचना मिली कि इनमें से एक आरोपी अटेर क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजय उर्फ विकास (31) पुत्र मुन्नालाल शर्मा निवासी गुरैया, थाना माता बसई, जिला मुरैना बताया। आरोपी ने परा गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करना कबूल किया।
जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ ग्वालियर के बिजौली और घाटीगांव थानों, धौलपुर के बसेड़ी, शिवपुरी के कोलारस, महाराष्ट्र के कोल्हापुर और कर्नाटक के बैंगलूरु में ज्वैलर्स लूट जैसी बड़ी वारदातों सहित कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
10 दिन से पुलिस की रडार पर था आरोपी
सूत्रों के मुताबिक आरोपी अजय शर्मा का 29 नवंबर की रात गोरमी क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से पुलिस उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी। रविवार को वह अटेर-गोरमी मार्ग से होते हुए अपने गांव जा रहा था, तभी पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।
कार्रवाई में अटेर टीआई रामनरेश यादव, एसआई रामशरण शर्मा, आरक्षक अंकित शर्मा, नीरज जाट, मुनेश सेंगर, धर्मेंद्र यादव, अनुज गुर्जर, गोरमी थाना से एसआई अजय मिश्रा, साइबर सेल से एएसआई सत्यवीर सिंह, हवलदार सतेंद्र यादव, प्रमोद पाराशर, आरक्षक आनंद दीक्षित और राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।