विधायक के गृह ग्राम में स्कूल से 11 छात्र निष्कासित: सिवनी मालवा स्कूल में उपद्रव, तोड़फोड़ और छेड़छाड़ के आरोप पर कार्रवाई – seoni malwa News

विधायक के गृह ग्राम में स्कूल से 11 छात्र निष्कासित:  सिवनी मालवा स्कूल में उपद्रव, तोड़फोड़ और छेड़छाड़ के आरोप पर कार्रवाई – seoni malwa News


सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा के गृह ग्राम बघवाड़ा स्थित सरकारी स्कूल में हुए उपद्रव के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। स्कूल प्राचार्य सुनील झरानिया ने 11 छात्रों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। आदेश के अनुसार ये छात्र अब केवल वार

.

झगड़े से शुरू हुआ मामला, रात में तोड़फोड़ की कोशिश

यह विवाद 6 दिसंबर को प्रार्थना सभा के बाद शुरू हुआ, जब छात्रों के बीच मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई। स्थिति इतनी बिगड़ी कि छात्रों ने डंडों और अन्य वस्तुओं से हमला तक कर दिया। झगड़े में बघवाड़ा और खुटवासा गांव के कुछ ग्रामीण भी शामिल हो गए।

इसी विवाद के बाद शनिवार रात कुछ छात्रों ने स्कूल का ताला तोड़ने और दीवार क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की, जिसके संबंध में सोमवार रात करीब 9 बजे सिवनी मालवा थाना में एफआईआर दर्ज की गई।

पंचायत और स्कूल की संयुक्त कार्रवाई

घटना के बाद अभिभावकों, ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उपद्रव में शामिल छात्रों को निष्कासित किया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि ये छात्र लंबे समय से स्कूल में उपद्रव मचा रहे थे।

उन पर छात्राओं से छेड़छाड़, लड़ाई-झगड़ा, शिक्षकों से अभद्रता, बिना वजह आतिशबाजी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शिक्षकों को धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

विधायक और वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट

प्राचार्य ने घटना की विस्तृत जानकारी लिखित रूप में विधायक प्रेमशंकर वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम, संयुक्त संचालक नर्मदापुरम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और थाना प्रभारी को भेज दी है।

थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की चेतावनी

ग्रामीणों और सरपंच बेनीराम लोवंशी ने स्पष्ट कहा है कि यदि भविष्य में ये छात्र स्कूल परिसर या उसके आसपास किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि करते पाए गए, तो उनके खिलाफ तत्काल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।



Source link