रीवा जिले की बिछिया पुलिस ने चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए शातिर बदमाश आफताब खान उर्फ राज, निवासी बिछिया टिकरिया को चोरी गए मशरूका सोने-चांदी के जेवरात सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां
.
चोरी का सामान भी बरामद थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि दिनांक 29 नवंबर 2025 को फरियादिया नाजमीना बेगम, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी टिकरिया दरबार द्वारा थाना बिछिया में अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरियादिया ने बताया कि 28 नवंबर की रात करीब 10 बजे वह पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने बाहर गई हुई थी। जब रात करीब 12:10 बजे वह अपने पति के साथ वापस लौटी, तो देखा कि घर के बाहर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
अलमारी का ताला तोड़कर की चोरी घर के अंदर रखी अलमारी और संदूक के ताले भी खुले हुए थे। जांच के दौरान पाया गया कि घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे, जिनमें सोने का मंगलसूत्र, सोने के कंगन, कानों के आभूषण, अंगूठी और चांदी की पायल सहित अन्य कीमती सामान शामिल था। अज्ञात चोर द्वारा दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध आफताब खान उर्फ राज, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 42, टिकरिया को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की घटना करना स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया मशरूका बरामद कर लिया गया, जिसमें एक जोड़ी सोने की बालियां, एक सोने का मंगलसूत्र और तीन जोड़ी चांदी की पायल शामिल हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।