Last Updated:
Panna News: पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर खदान से मजदूर सतीश खटीक को 15.34 कैरेट जैम क्वालिटी का हीरा मिला. हीरा कार्यालय के पारखी ने इसकी अनुमानित कीमत लाखों में बताई है. 20 दिन की मेहनत मजदूर की जिंदगी बदल दी…
रिपोर्ट आचार्य शिवकांत
Panna News: मध्य प्रदेश की रत्न नगरी पन्ना ने एक बार फिर उदारता दिखाई. रानीगंज मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय मजदूर सतीश की कड़ी मेहनत रंग लाई. कृष्णा कल्याणपुर की उथली खदान से 15.34 कैरेट का बेशकीमती जेम क्वालिटी (Gem Quality) हीरा निकला. हीरा पारखियों ने इसकी अनुमानित कीमत 70 से 80 लाख रुपये आंकी है. गरीबी की मार झेल रहे सतीश के परिवार के लिए यह हीरा जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित होगा.
सतीश ने 14 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक के लिए खदान का पट्टा लिया था. परिवार के साथ 20 दिन तक धूल-मिट्टी में जुटे रहने के बाद चमत्कार हुआ. हीरा मिलते ही सतीश ने इसे जिला हीरा कार्यालय में जमा कर दिया. आगामी नीलामी में बिक्री के बाद शासन का टैक्स काटकर शेष राशि उनके खाते में आएगी. सतीश ने बताया, “घर की हालत इतनी खराब थी कि मजदूरी से दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से चलती थी. अब इस रकम से दोनों बहनों की शादी करूंगा, परिवार मजबूत करूंगा और छोटा व्यवसाय शुरू करूंगा.”
यहां खदानें चमत्कार करती हैं…
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा, “यह जैम क्वालिटी का हीरा है. नीलामी में अच्छी बोली लगेगी. पन्ना की खदानें हमेशा ऐसे चमत्कार करती रहती हैं.” पन्ना की ये खदानें देशभर में मशहूर हैं, जहां छोटे पट्टेदारों को भी किस्मत चमकने का मौका मिलता है. जिला प्रशासन ने सतीश को बधाई दी, लेकिन विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि अवैध खुदाई से बचें. यह घटना गरीब मजदूरों के लिए प्रेरणा है कि मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती. सतीश का परिवार अब आशा की किरण से जगमगा रहा है.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें