नई दिल्ली. MG मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी आने वाली हेक्टर फेसलिफ्ट का पहला टीज़र जारी किया है, जिससे पता चलता है कि ये एसयूवी कई बड़े बदलावों के साथ आने वाली है. “काफी समय हो गया है. तैयार हो जाइए, चौंकने के लिए” टैगलाइन के साथ जारी इस टीज़र में नए डिजाइन और भारतीय बाजार के लिए ब्रांड की नई रणनीति की झलक मिलती है. यह हेक्टर का पहला बड़ा अपडेट है, जो MG और JSW की पार्टनरशिप के बाद आ रहा है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी प्रमुख ICE SUV का ज्यादा प्रीमियम, फीचर-रिच और टेक्नोलॉजी-फोकस्ड वर्जन लाने की तैयारी कर रही है.
डिटेल्स का इंतजार
हालांकि टीज़र वीडियो में MG हेक्टर फेसलिफ्ट के ज्यादातर डिटेल्स छुपाए गए हैं, लेकिन टेस्टिंग के दौरान देखी गई SUV की तस्वीरों से कई अहम बदलावों का पता चल चुका है. स्पाई इमेज में फेसलिफ्टेड MG हेक्टर को हाईवे पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, और सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है इसका अनोखा कवर. आमतौर पर कंपनियां भारी कैमुफ्लाज का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन MG ने SUV के बॉडी पर प्लास्टिक रस्सियों से बंधी हरी जालीदार तिरपाल का इस्तेमाल किया है. यह अनोखा तरीका टेस्ट म्यूल को आसानी से पहचानने लायक बनाता है, लेकिन SUV के फाइन स्टाइलिंग एलिमेंट्स को छुपाए रखता है.
नए एक्सटीरियर की उम्मीद
2026 MG हेक्टर में नया एक्सटीरियर देखने को मिल सकता है, जिसमें आगे और पीछे के बंपर को नया डिजाइन दिया गया है, जिससे SUV ज्यादा मॉडर्न और दमदार दिखेगी. नई फ्रंट ग्रिल भी विजुअल अपडेट में शामिल है, वहीं 19-इंच के नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं. इन बदलावों के बावजूद, MG ने SUV के सिग्नेचर LED DRLs और हेडलैंप लेआउट को बरकरार रखा है. SUV की ओवरऑल शीट मेटल और सिल्हूट में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, जिससे साफ है कि यह फेसलिफ्ट कॉस्मेटिक बदलावों पर ज्यादा फोकस्ड है, न कि स्ट्रक्चरल चेंज पर.
नए अलॉय व्हील्स
वीडियो में कई और बदलाव भी नजर आते हैं. नए अलॉय व्हील्स सबसे पहले ध्यान खींचते हैं, जिनका डिजाइन पहले से पूरी तरह अलग है, लेकिन पांच-स्पोक लेआउट बरकरार है. वीडियो के आखिर में रियर बंपर दिखता है, जिसमें नया स्किड प्लेट दिया गया है, जो SUV को स्पोर्टी लुक देता है. टेलगेट में भी हल्के बदलाव की उम्मीद है, हालांकि SUV का साइड प्रोफाइल लगभग पहले जैसा ही है और ज्यादातर शीट मेटल मौजूदा हेक्टर से लिया गया है.
टेक्निकल अपग्रेड
बाहरी बदलावों के साथ-साथ 2026 MG हेक्टर फेसलिफ्ट में इंटीरियर और टेक्नोलॉजी के मामले में भी कई नए फीचर्स मिल सकते हैं. फ्रंट और रियर दोनों पैसेंजर्स के लिए वेंटिलेटेड सीट्स दी जा सकती हैं, जिससे कम्फर्ट लेवल बढ़ेगा. SUV में अपग्रेडेड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ज्यादा स्मूद और इंट्यूटिव यूजर इंटरफेस और बेहतर ADAS फीचर्स भी मिल सकते हैं. ये सभी बदलाव हेक्टर को ज्यादा प्रीमियम बनाने और मिड-साइज SUV सेगमेंट में ग्राहकों की बदलती जरूरतों के हिसाब से तैयार किए गए हैं.
इंजन और ट्रांसमिशन
फेसलिफ्टेड MG हेक्टर में इंजन और ट्रांसमिशन के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा. इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (141 hp और 250Nm) और 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (167 hp और 350Nm टॉर्क) के ऑप्शन मिलेंगे.