एमपी का मौसम: भोपालियों हो जाओ सावधान! आने वाला है जबरदस्त कोल्ड वेव, कल्याणपुर-पचमढ़ी में भी कड़ाके की ठंड

एमपी का मौसम: भोपालियों हो जाओ सावधान! आने वाला है जबरदस्त कोल्ड वेव, कल्याणपुर-पचमढ़ी में भी कड़ाके की ठंड


भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश पर में ठिठुरन का दौर जारी है. सुबह के समय घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी का दौर देखा जा रहा है. वहीं शाम होते ही तापमान में फिर से गिरावट होने लगती है. आंकड़ों के अनुसार, रविवार-सोमवार की रात इंदौर जिले के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई, जहां पारा 5.7 डिग्री दर्ज किया गया. इस दौरान इंदौर में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूटा हुआ नजर आया. वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल में पिछले तीन दिनों से शीत लहर का दौर जारी है.

अन्य बड़े जिलों की बात करें तो भोपाल में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, जबलपुर में 8.3 डिग्री, ग्वालियर में 8.9 डिग्री और उज्जैन में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ज्यादा ठंडी रही, जहां पर 5.02 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इंदौर में शीतलहर तो वहीं खंडवा और नरसिंहपुर में शीतल दिन देखा गया. इसके अलावा भोपाल, रायसेन, विदिशा और शहडोल में शीत लहर का प्रभाव रहा. भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों के न्यूनतम तापमान में तीन से लेकर 4.8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई.

मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, वर्तमान समय में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस ट्रक के रूप में 5.8 किलोमीटर की रफ्तार से सक्रिय बना हुआ है. साथ ही प्रदेश में अब उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दौर शुरू हो गया है. कुछ इसी प्रकार की हवाएं नवंबर के आखिरी सप्ताह में देखी गई थी. इन हवाओं का सबसे ज्यादा असर मध्य व पश्चिमी मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा.

इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसमें मुख्य रूप से राजधानी भोपाल सहित इंदौर, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, जबलपुर, शहडोल और सिवनी जैसे जिले शामिल है. वही नरसिंहपुर में शीतल दिन का अलर्ट जारी है. यहां न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है.

इस जिले का तापमान सबसे कम
न्यूनतम तापमान: कल्याणपुर (शहडोल) – 4.2°C (सबसे कम), पचमढ़ी (नर्मदापुरम) – 5.2°C, उमरिया – 5.6°C, इंदौर – 5.7°C, राजगढ़ – 6°C
बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान
उज्जैन – 9°C
ग्वालियर – 8.9°C
जबलपुर – 8.3°C
भोपाल – 7.2°C
इंदौर – 5.7°C



Source link