Last Updated:
Ashes 2025-26 Mark Wood: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैच की एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले दोनों ही टीम को करारा झटका लगा है. जोश हेजलवुड के इंजरी के चलते एशेज सीरीज से बाहर होने के बाद अब मार्क वुड भी चोटिल होकर सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
नई दिल्ली: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के बाहर होने की खबर के बीच इंग्लैंड को भी करारा झटका लगा है. 35 साल के इंग्लिश पेसर मार्क वुड भी बाएं घुटने की इंजरी के चलते पूरी एशेज सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान मार्क वुड को ये चोट फिर से उभर आई थी, जिसके बाद वह ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए थे. इस तरह वह 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने जा रहे फाइनल थ्री टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.
अब इस चोट से उबरने के लिए मार्क वुड सप्ताह के अंत तक स्वदेश लौटेंगे और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले होने वाले रिहैब प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. घुटने की चोट से मार्क वुड लंबे समय से परेशान रहे हैं. इस साल फरवरी में उनकी सर्जरी भी हुई थी. दोबारा चोट उभरने के बाद मार्क वुड की टेस्ट क्रिकेट में फिटनेस सवालों के घेरे में है.
इंग्लैंड ने वुड की जगह सरे के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को एशेज के स्क्वॉड में शामिल किया है. फिलहाल लायंस टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद फिशर ने दौरे के तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं, जिसमें लिलाक हिल में हुए अभ्यास मैच में जैक क्रॉली का विकेट भी शामिल है.
28 वर्षीय फिशर ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लायंस की हालिया पारी की हार में 31 ओवरों में 0/105 का प्रदर्शन किया था. फिशर ने अब तक एक टेस्ट मैच खेला है, जो 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ़ खेला जाएगा, जिसमें उन्होंने एंटीगुआ में 1/21 का मैच प्रदर्शन किया था.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें