जल संसाधन मंत्री सिलावट ने की मां पीताम्बरा की पूजा: दतिया प्रवास के दौरान प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की – datia News

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने की मां पीताम्बरा की पूजा:  दतिया प्रवास के दौरान प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की – datia News



मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट मंगलवार को दतिया आए और मां पीताम्बरा पीठ में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण की कामना की।

.

पूजन कार्यक्रम के दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े, जिला पंचायत के सीईओ श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मंत्री के साथ मौजूद थे।

मंत्री सिलावट के इस धार्मिक प्रवास को लेकर पीठ परिसर में भक्तों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने मंत्री का स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर भक्तों ने भी पूजा-अर्चना में भाग लेकर अपनी आस्था व्यक्त की और प्रदेश की समृद्धि व जनकल्याण की प्रार्थना की।



Source link