डिंडोरी में प्रधानमंत्री सड़क जर्जर, मरम्मत नहीं हुई: 10 साल में एक बार हुई रिपेयरिंग; ग्रामीण बोले- दुर्घटनाएं होती हैं – Dindori News

डिंडोरी में प्रधानमंत्री सड़क जर्जर, मरम्मत नहीं हुई:  10 साल में एक बार हुई रिपेयरिंग; ग्रामीण बोले- दुर्घटनाएं होती हैं – Dindori News



डिंडोरी में प्रधानमंत्री सड़क जर्जर, मरम्मत नहीं हुई

डिंडोरी जिले के बजाग जनपद पंचायत क्षेत्र स्थित पत्थरकुचा गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों को आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। पिछले दस सालों में इस सड़क की केवल एक बार ही मरम्मत की गई है।

.

सड़क की गिट्टी उखड़ चुकी है और जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और गाड़ियों के फिसलने का खतरा बना रहता है। पूर्व सरपंच ददन सिंह धुर्वे ने बताया कि लगभग साढ़े सात किलोमीटर लंबी यह सड़क दस साल पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई थी।

गांव की लगभग दो हजार की आबादी जनपद मुख्यालय और गाड़ासरई बाजार जाने के लिए इसी सड़क का उपयोग करती है। उन्होंने कहा कि सड़क की खराब हालत के कारण हमेशा दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। वहीं, इंजीनियर संजय वर्मा ने सड़क की मरम्मत में देरी का कारण बताया।

उनके अनुसार, मरम्मत के लिए जबलपुर के एक ठेकेदार को वर्क ऑर्डर दिया गया था, लेकिन समय पर काम शुरू नहीं हो सका। इसके चलते टेंडर निरस्त कर दो बार दोबारा टेंडर जारी किया गया है। इंजीनियर वर्मा ने आश्वासन दिया कि लगभग बीस दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।



Source link