नए साल पर सीधी में कहां घूमने जाएं? फोटोज देखकर खुद करें डिसाइड, इन 9 जगहों की ट्रिप होगी यादगार

नए साल पर सीधी में कहां घूमने जाएं? फोटोज देखकर खुद करें डिसाइड, इन 9 जगहों की ट्रिप होगी यादगार


Last Updated:

Sidhi New Year Visit Best Places: न्यू ईयर को यादगार बनाने के लिए परिवार संग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सीधी के नजदीक आपको 9 बेहतरीन जगहें मिल जाएंगी. यहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन यादगार होगा. सीधी में प्रकृतीक, टाइगर रिजर्व, प्रचीन मंदिर और ऐतिहासिक स्थाल हैं. तस्वीर देख कर करें डिसाइड…

सीधी जिले में घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं, जिनमें मुख्य रूप से संजय-डुबरी टाइगर रिजर्व (बाघ सफारी और वन्यजीवों के लिए), ऐतिहासिक चंद्रेह शिव मंदिर, सोन नदी के किनारे परसिली रिसॉर्ट और सोन घड़ियाल अभ्यारण शामिल हैं. साथ ही, बगदरा वन्यजीव अभयारण्य, पन्ना पहाड़ी झरना और बीरबल के जन्म स्थान घोंघरा भी दर्शनीय है. यहां प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व का मिश्रण है.

Sanjay Dubri National Park, Tiger Reserve

सीधी से 45 किलोमीटर दूर संजय-डुबरी नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व सीधी-शहडोल जिले में स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहां घने जंगल, नदियां और प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण, बारहसिंगा और कई दुर्लभ पक्षी देखे जा सकते हैं. सफारी के दौरान प्रकृति और वन्यजीवों का रोमांचक अनुभव मिलता है, जो घूमने को खास बनाता है.

Chandreh Shiva Temple, Monastery

सीधी में स्थित चंद्रेह शैव मंदिर और मठ ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व का प्रमुख स्थल है. माना जाता है कि यह प्राचीन शिव मंदिर गुप्तकाल के दौरान निर्मित हुआ था. मंदिर की वास्तुकला और पत्थरों पर की गई अद्भुत नक्काशी पर्यटकों और शोधकर्ताओं को आकर्षित करती है. हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन और पूजा के लिए पहुंचते हैं.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Parsili Resort

सीधी जिले में परसिली रिसॉर्ट सोन नदी के तट पर स्थित एक सुंदर पर्यटन स्थल है. यहां हरियाली, शांत वातावरण और प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. जंगल सफारी, बोटिंग और नदी किनारे घूमने का आनंद यहां खास अनुभव देता है. ठहरने के लिए रिवर व्यू, कमरे और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे यह परिवार, कपल और प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन जगह है.

Son Gharial Sanctuary

सोन घड़ियाल अभ्यारण सोन नदी के किनारे फैला एक महत्वपूर्ण वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र है. यह दुर्लभ घड़ियालों और मगरमच्छों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है. यहां विभिन्न जल पक्षी और जलीय जीव भी पाए जाते हैं. प्रकृति और वन्यजीवों में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए यह खास आकर्षण का केंद्र है.

Bagdara Wildlife Sanctuary

बगदरा वन्यजीव अभयारण्य सीधी जिले में स्थित एक समृद्ध वन क्षेत्र है. यह अभयारण्य काले हिरणों (ब्लैक बक) के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां हिरण, नीलगाय, लोमड़ी और कई प्रजातियों के पक्षी भी पाए जाते हैं. घना जंगल और प्राकृतिक सौंदर्य इसे पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनाता है.

Mohania Ghati Tunnel

मोहनिया टनल न्यू ईयर मनाने के लिए एक शानदार घूमने लायक स्थान माना जाता है. हरियाली से घिरी सुरंग, पहाड़ों के बीच घूमता घुमावदार रास्ता और शांत वातावरण इसे खास बनाते हैं. यहां से सूर्यास्त का नज़ारा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है. नए साल पर यहां काफी भीड़ रहती है, इसलिए समय से पहुंचना अच्छा होता है. रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य पसंद करने वालों के लिए यह बेहतरीन जगह है.

Ghonghra

सीधी से 25 किलोमीटर दूर स्थित घोघरा गांव में अकबर के नौ रत्नों में से एक बीरबल का जन्म स्थान है. यहीं पर माता चंद्रिका देवी मंदिर भी है, जहां बीरबल को सिद्धि प्राप्त हुई थी. इसके बाद वे अकबर के नौ रत्नों में शामिल किए गए. बाल्यकाल से ही बीरबल माता चंद्रिका के भक्त थे. बीरबल पहाड़ के नीचे बह रही रेही और सोन नदी के जल से सूर्योदय से पहले ही माता चंद्रिका को जल चढ़ाते थे. उनके इस सेवा से खुश होकर माता ने उन्हें आशीर्वाद दिया था, जिसके बाद उनको सिद्ध और प्रसिद्धि मिली थी.

Shikarganj Son-Banas Junction

शिकारगंज, जिसे सोन-बनास संगम के नाम से भी जाना जाता है, सीधी जिले का एक प्रमुख धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल है. यहां सोन और बनास नदियों का मिलन अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है. आसपास का शांत वातावरण, हरियाली और नदी किनारे का नजारा पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. यह स्थान पिकनिक, पूजा-अर्चना और प्रकृति दर्शन के लिए खास माना जाता है और हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

नए साल पर सीधी में कहां घूमने जाएं? फोटोज देखकर करें डिसाइड, ये 9 जगहें गजब



Source link