पुलिस ने तिघरा जंगल से एक हजार लीटर शराब पकड़ी: प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में चार थानों की टीम ने की कार्रवाई – Gwalior News

पुलिस ने तिघरा जंगल से एक हजार लीटर शराब पकड़ी:  प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में चार थानों की टीम ने की कार्रवाई – Gwalior News



ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में चल रहे अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशिक्षु डीएसपी अन्नपूर्णा सिरसाम के नेतृत्व में चार थानों की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर लगभग एक हजार लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस द

.

प्रशिक्षु डीएसपी अन्नपूर्णा सिरसाम ने बताया कि पुलिस को तिघरा क्षेत्र के जंगल में भारी मात्रा में अवैध शराब जमा होने की सूचना मिली थी। इस पर पनिहार थाना प्रभारी, गिरवाई थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह, आरोन थाना प्रभारी अभिनव शर्मा और घाटीगांव थाने से एसआई शिव सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

दोपहर में शुरू हुई यह सर्चिंग लगभग चार घंटे तक चली। पुलिस टीमें जंगल के उस हिस्से तक पहुंचीं जहां शराब का जखीरा छिपाया गया था। पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे, लेकिन टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान तिघरा निवासी अंकुर गुर्जर के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त कर ली है। अब टीमें गिरफ्तार आरोपी अंकुर गुर्जर से पूछताछ कर रही हैं ताकि यह पता चल सके कि शराब कहाँ तैयार की जा रही थी और इस अवैध कारोबार में कौन-कौन शामिल है।

फरार आरोपियों की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।



Source link