Last Updated:
Matthew Hayden Warned By Daughter Grace: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने जो रूट के शतक न लगाने पर MCG के चारों ओर बिना कपड़ों के दौड़ने का वादा किया था, लेकिन रूट के शतक से वे बच गए. उनकी बेटी ग्रेस हेडन दोबारा ऐसा कोई वादा करने से पिता को मना किया है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन हाल ही में एक अजीब वादा पूरा करने से बच गए. हेडन ने दावा किया था कि अगर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट मौजूदा एशेज टेस्ट सीरीज में शतक नहीं लगाते हैं, तो वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के चारों ओर बिना कपड़ों के दौड़ेंगे. जो रूट ने दूसरे टेस्ट में द गाबा में शतक जड़ दिया, जिससे हेडन को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मैथ्यू हेडन की बेटी और क्रिकेट प्रेजेंटर ग्रेस हेडन ने मजाक में कहा कि अगर उनके पिता भविष्य में ऐसा कोई वादा फिर से करते हैं तो वह उन्हें “डिसओन” कर देंगी.
ग्रेस हेडन ने जो रूट का धन्यवाद किया कि उन्होंने उनके पिता को MCG के चारों ओर बिना कपड़ों के दौड़ने से बचा लिया. रूट ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में नाबाद 138 रन बनाए. ग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा, “मैं बहुत आभारी थी कि रूट ने शतक लगाया. यह पहली बार था जब मैंने चाहा कि कोई इंग्लिश खिलाड़ी एशेज सीरीज में अच्छा करे. रूट, ओ माय गॉड, दिल से धन्यवाद. अगर मेरे पिता फिर कभी ऐसा कहेंगे कि वह कहीं भी बिना कपड़ों के दौड़ेंगे, तो मैं उन्हें डिसओन कर दूंगी.”