सतना में पुताई करते मजदूर की मौत: छत पर काम करते समय बिजली के तार से लगा था करंट – Satna News

सतना में पुताई करते मजदूर की मौत:  छत पर काम करते समय बिजली के तार से लगा था करंट – Satna News



सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्लाहन टोला-धवारी में एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम को एक नवनिर्मित मकान की पुताई के दौरान हुई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

.

पुलिस के अनुसार, धवारी गली नंबर-4 निवासी अमित उर्फ पिंटू चौधरी (35 वर्ष) अपने साथी राकेश कुशवाहा के साथ सोमवार सुबह मल्लाहन टोला में एक मकान की पुताई करने गए थे। शाम करीब 6 बजे जब पिंटू छत पर काम कर रहा था, तभी उसका हाथ ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया।

करंट का झटका लगते ही पिंटू छत से नीचे गिर गया। साथी मजदूर राकेश कुशवाहा ने तत्काल मकान मालिक की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही अमित उर्फ पिंटू चौधरी ने दम तोड़ दिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मर्ग कायम किया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।



Source link