आगर मालवा में किसान को लगा करंट, मौत: ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, किसान परिवार के लिए 15 लाख रुपए मुआवजे की मांग – Agar Malwa News

आगर मालवा में किसान को लगा करंट, मौत:  ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, किसान परिवार के लिए 15 लाख रुपए मुआवजे की मांग – Agar Malwa News


ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

आगर मालवा के सोयत स्थित दीवानखेड़ी गांव में खेत पर काम करते समय एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। किसान भगवान सिंह राजपूत (35) पुत्र भेरूसिंह को परिजन तुरंत सुसनेर के सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार देर

.

बिजली कंपनी पर लापरवाही का लगाया आरोप

किसान की आकस्मिक मृत्यु से ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। घटना के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने देहरिया सोयत के पास इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मृतक परिवार के लिए 5 हजार रुपए मासिक आर्थिक सहायता की मांग की है।

15 लाख रुपए मुआवजे, 5 हजार रुपए मासिक आर्थिक सहायता की मांग

एसडीएम सर्वेश यादव, एडिशनल एसपी रविन्द्र कुमार बोयट और यातायात सूबेदार जगदीश यादव सहित पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाया।

ग्रामीणों ने मृतक किसान के परिवार के लिए 15 लाख रुपए मुआवजे और 5 हजार रुपए मासिक आर्थिक सहायता की मांग की। उन्होंने लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की भी मांग रखी। अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।



Source link