कोलार में रह रहे थे बांग्लादेशी, फर्जी कागजों से बनवाया पासपोर्ट, फिर गायब; अब खोज रही पुलिस

कोलार में रह रहे थे बांग्लादेशी, फर्जी कागजों से बनवाया पासपोर्ट, फिर गायब; अब खोज रही पुलिस


Last Updated:

Bhopal News: एमपी के भोपाल में फर्जी दस्तावेज बनाकर पासपोर्ट लेने का मामला सामने आया है, जिसमें दो बांग्लादेशी नागरिकों ने नकली कागज़ों का इस्तेमाल कर भारत में अपना पासपोर्ट तैयार करवाया और फिर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fake Passport Scam: भोपाल में फर्जी दस्तावेज बनाकर पासपोर्ट लेने का मामला सामने आया है, जिसमें दो बांग्लादेशी नागरिकों ने नकली कागजों का इस्तेमाल कर भारत में अपना पासपोर्ट तैयार करवाया और फिर फरार हो गए. राजधानी में हुई इस घटना ने पुलिस और प्रशासन की सत्यापन प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कोलार क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों ने फर्जी आधार कार्ड और मतदाता परिचय पत्र (वोटर आईडी) बनवाया। इन नकली दस्तावेजों का उपयोग करके उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया और इसे बनवाने में सफल भी हो गए. पासपोर्ट मिलने के बाद दोनों अचानक गायब हो गए, जिसके बाद मामला सामने आया.

वेरिफिकेशन में हुई बड़ी लापरवाही
पासपोर्ट बनवाने के लिए होने वाली पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया में यह कैसे नजरअंदाज हो गया कि दोनों नागरिक असली भारतीय नहीं हैं, यह बड़ा सवाल है. इसी वजह से जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई जांच और गुप्तवार्ता विभाग की रिपोर्ट के बाद कोलार पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस की कार्रवाई
कोलार पुलिस अब दोनों बांग्लादेशियों की तलाश में जुट गई है. शहर और आसपास के क्षेत्रों में उनकी लोकेशन को लेकर कई टीम लगाए गए हैं. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उन्हें किसने मदद की, किसने इनके नकली दस्तावेजों को तैयार करवाने में भूमिका निभाई.

वरिष्ठ अधिकारियों ने शुरू की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं. पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा है कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है। जांच के निर्देश दे दिए गए हैं और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

कैसे बनाए गए फर्जी दस्तावेज?
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों बांग्लादेशी नागरिकों ने स्थानीय स्तर पर किसी दलाल या एजेंट की मदद से फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी बनवाया। इसके बाद उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय में आवेदन किया और वहां भी कागज़ों की जांच में कोई बड़ी गड़बड़ी पकड़ी नहीं गई।

सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा
विदेशी नागरिकों का इस तरह आसानी से भारतीय पहचान दस्तावेज तैयार कर पासपोर्ट बनवा लेना सुरक्षा के लिहाज़ से गंभीर मामला है। ऐसे मामले देश में अवैध घुसपैठ और संभावित आपराधिक गतिविधियों की आशंका को बढ़ाते हैं।

पुलिस कर रही जांच 

  • फर्जी दस्तावेज किसने बनाए?
  • किसकी मदद से पासपोर्ट बनवाया गया?
  • सत्यापन प्रक्रिया में चूक कैसे हुई?
  • क्या और भी लोग इस गिरोह से जुड़े हैं?

इस घटना ने राजधानी भोपाल में पासपोर्ट और पहचान पत्र से जुड़े सत्यापन तंत्र की कमजोरी को उजागर कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.

About the Author

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

सत्यापन सिस्टम पर बड़ा सवाल, फर्जी पासपोर्ट बनाकर बांग्लादेशी फरार



Source link