गरीब के पेट पर लात: भिखारियों को ₹200 के नकली नोट थमाए, 12 हजार के सिक्के ले उड़ा सूट-बूट वाला ठग

गरीब के पेट पर लात: भिखारियों को ₹200 के नकली नोट थमाए, 12 हजार के सिक्के ले उड़ा सूट-बूट वाला ठग


X

गरीब के पेट पर लात: भिखारियों को ₹200 के नकली नोट थमाए, सिक्के ले गया

 

arw img


Sehore News: सिहोर का प्रसिद्ध कुबरेश्वर धाम एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा का विषय एक अजीबोगरीब ठगी की वारदात है. यहां एक काले सूट पहने शख्स ने भिखारियों को निशाना बनाते हुए उनसे उनकी चिल्लर मांगी और बदले में उन्हें दो-दो सौ के कड़क नोट थमा दिए. लेकिन, जब एक भिखारी ने होटल पर नाश्ता करने के लिए 200 रुपये का नोट दिया, तो दुकानदार ने बताया कि नोट नकली है. यह सुनते ही भिखारी के पैरों तले जमीन खिसक गई. लगभग आधा दर्जन भिखारियों ने खुशी-खुशी अपनी जमापूंजी दे दी. पीड़ित भिखारियों के अनुसार, सूट-बूट वाले बाबू ने उनके साथ करीब 12 हजार रुपये की ठगी की है. फिलहाल, पुलिस तक ये शिकायत नहीं पहुंची है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

गरीब के पेट पर लात: भिखारियों को ₹200 के नकली नोट थमाए, सिक्के ले गया



Source link