Last Updated:
Smriti Mandhana 1st Public Appearance: स्मृति मंधाना शादी कैंसिल होने के बाद पहली बार पब्लिकली दिखीं. उनके चेहरे पर खामोशी थी. चेहरे का रंग उड़ा हुआ था. हालांकि इस दौरान उनकी टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें गले लगाया. मंधाना की शादी संगीतकार पलाश मुच्छल से होने वाली थी लेकिन पिछले छह साल की रिलेशनशिप पल भर में टूट गई.
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के लिए पिछला महीना बहुत कष्टदायक रहा. एक ओर जहां उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई वहीं दूसरी ओर पर्सनल लाइफ में उन्हें मुश्किल समय देखना पड़ा. हालांकि, यह स्टार बैटर अब वह कर रही है जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है और वो है क्रिकेट खेलना. मंधाना को भारतीय टी20 टीम का उप कप्तान बनाया गया है जो 21 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेंगी. 2 नवंबर को विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल के बाद यह इंडिया का पहला बाइलेटरल सीरीज है. बुधवार को, मंधाना एक इवेंट के लिए इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर के साथ दिखीं, जहां उन्होंने अपने थॉट प्रोसेस के बारे में बात की. मंधाना जब इवेंट में पहुंचीं तो उनके चेहरे पर अजीब उदासी थी. लेकिन वहां पहले से मौजूद हरमनप्रीत कौर ने मंधाना को झट से गले से लगा लिया, मानों वो उन्हें ढांढस बंधा रही हो कि जो कुछ पिछले दिनों तुम्हानी पर्सनल लाइफ में हुआ है उसे भूलकर आगे बढ़ो.

स्मृति मंधाना ने एक इवेंट में कहा, ‘ठीक है, सच कहूं तो, मेरा मतलब है, जैसा हरमन ने कहा, खेल के लिए प्यार, और मुझे नहीं लगता कि मुझे जिंदगी में क्रिकेट से ज्यादा किसी चीजसे प्यार है. इसलिए, जब आप बैटिंग करने जाते हैं या जब आप अपने देश को रिप्रेजेंट करने जाते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि मन में कोई और ख्याल आता है. जब आप इंडियन जर्सी पहनते हैं, तो आप बस इंडिया को रिप्रेजेंट करना और देश के लिए मैच जीतना चाहते हैं.’ म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद यह मंधाना की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी.

स्मृति मंधाना ने कहा, ‘और हां, मेरा मतलब है, सबसे बड़ा मोटिवेशन यह है कि जब आप जर्सी पहनते हैं और उस पर इंडिया लिखा होता है. मेरा मतलब है, मैं हमेशा सबसे कहती हूं कि एक बार जब आप जर्सी पहन लेते हैं, तो आप अपनी सारी प्रॉब्लम एक तरफ रख देते हैं और बस मैदान पर होते हैं, क्योंकि आपकी एक जिम्मेदारी होती है और आप उन दो अरब लोगों में से एक हैं जो अपने देश को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. और मेरा मतलब है, बस यही सोचना आपके लिए इतना तेज फोकस रखने और वह करने के लिए काफी है जो आप करना चाहते हैं.’
Add News18 as
Preferred Source on Google

मंधाना से टीम के अंदर मतभेदों के बारे में भी पूछा गया. मंधाना ने कहा, ‘ठीक है, मुझे लगता है, सबसे पहले, मैं इसे मुद्दों के तौर पर नहीं देखती क्योंकि हर कोई देश के लिए मैच जीतना चाहता है और हर किसी की अपनी राय है कि हम देश के लिए मैच कैसे जीतेंगे.’

‘लेकिन सच में, अगर हम ऐसी चर्चा या बहस नहीं करते हैं, तो हम मैदान पर नहीं जीत रहे हैं. क्योंकि अगर हम उस तरह की चर्चा नहीं करते हैं जहां हम किसी बात पर असहमत हों, तो इसका मतलब है कि हम टीम के लिए मैच जीतने के लिए उतने पैशनेट नहीं हैं. इसलिए, हम निश्चित रूप से उस तरह की चर्चा करते हैं.

स्मृति मंधाना 23 नवंबर को म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से शादी करने वाली थीं. शादी वाले दिन मंधाना के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने के बाद शादी टाल दी गई. रविवार (7 दिसंबर) को मंधाना और मुच्छल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वे शादी कैंसिल कर रहे हैं.