नई दिल्ली. दिसंबर में कई कार निर्माता कंपनियां अपने बचे हुए स्टॉक पर शानदार छूट और अन्य फायदे देती हैं. लेकिन फिर भी कई खरीदार इस महीने नई कार खरीदने से बचते हैं. आखिर ऐसा क्यों होता है? और क्या आप दिसंबर में अपनी कार खरीद सकते हैं? सबसे बेहतरीन डील्स दिसंबर में आमतौर पर कई डीलर्स और ब्रांड्स अपने मॉडल्स पर आकर्षक डील्स और छूट देते हैं. कई बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स पर भी इस महीने बड़ी कीमत में कटौती देखने को मिलती है. उदाहरण के लिए, एमजी ने ‘मिडनाइट कार्निवल’ पेश किया है, जिसमें हर मॉडल पर छूट, फायदे और गिफ्ट्स दिए जा रहे हैं. इसके अलावा कई ब्रांड्स अपने कार मॉडल्स पर ‘इयर एंड’ डिस्काउंट देकर खरीदारों को अट्रैक्ट करते हैं, और ये फायदे सिर्फ इसी महीने के लिए सीमित होते हैं. ऐसी डील्स देखकर कोई भी व्यक्ति जो आने वाले महीनों में नई कार खरीदने की सोच रहा है, वह तुरंत कार बुक कर सकता है ताकि उसे शानदार फायदे मिल सकें. लेकिन फिर भी कई लोग दिसंबर में नई कार खरीदने से बचते हैं. क्यों?
रीसेल वैल्यू
आज के समय में ज्यादातर खरीदार कार खरीदने से पहले उसके रीसेल वैल्यू को जरूर देखते हैं. अब, इस महीने कार खरीदने से मॉडल की वैल्यू थोड़ी और कम हो जाती है. आपकी आरसी में मॉडल ईयर 2025 ही लिखा जाएगा, चाहे वह दिसंबर की ही क्यों न हो. इसके अलावा, निर्माता कंपनियां साल के आखिरी महीनों में कुछ मॉडल्स का प्रोडक्शन बंद कर देती हैं ताकि अगले साल के लिए स्टॉक न बचा रहे. इसलिए अगर आप इस महीने नई कार खरीदते हैं और डिलीवरी लेते हैं, तो मैन्युफैक्चरिंग ईयर के कारण आपको कम वैल्यू मिल सकती है. साथ ही, आपको ऐसी कार मिल सकती है जो कुछ महीने पहले बनी हो, क्योंकि निर्माता ने प्रोडक्शन कुछ समय के लिए बंद कर दिया हो और नया स्टॉक नहीं भेजा हो.
क्या इंतजार करना फायदेमंद है?
अब, ये सब पढ़ने के बाद कई लोग इस महीने कार खरीदने का प्लान टाल सकते हैं और जनवरी 2026 में नए स्टॉक का इंतजार कर सकते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि इंतजार करने में भी नुकसान है? जी हां, नए साल की शुरुआत में कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमत बढ़ा देती हैं. तो इंतजार करने से न सिर्फ आप डील्स खो देंगे, बल्कि आपको पुरानी कीमत से ज्यादा पैसे भी देने पड़ सकते हैं.
फैसला लेने में कंफ्यूजन?
अगर आप वाहन को लंबे समय तक, यानी 5-6 साल या उससे ज्यादा रखने का सोच रहे हैं, तो आप इस महीने कार खरीद सकते हैं. अगर आप श्योर नहीं हैं कि कार कितने समय तक रखेंगे, तो सोचने के लिए समय ले सकते हैं कि क्या पिछले साल की मैन्युफैक्चरिंग आगे चलकर रीसेल वैल्यू को नुकसान पहुंचा सकती है. अगर आपको पिछले साल की मैन्युफैक्चरिंग से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, तो आप आसानी से अपना मॉडल बुक कर सकते हैं और बेहतर छूट पा सकते हैं.
अनसोल्ड इन्वेंटरी
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कि इस साल कार खरीदें या नहीं. उनके लिए, अगर वे इस साल मॉडल बुक करने का समय खो देते हैं, तो अगले साल भी पिछले साल की मैन्युफैक्चरिंग वाली कार ले सकते हैं. उदाहरण के लिए, MY2025 कार मॉडल को अगले साल MY2026 मॉडल्स की तुलना में बेहतर और ज्यादा फायदे मिल सकते हैं. इसका कारण है डीलर्स का अनसोल्ड इन्वेंटरी, जिसे वे निकालने पर फोकस करते हैं.