तिलक वर्मा का सिक्स स्टेडियम के बाहर गया: हार्दिक ने सिक्स के साथ फिफ्टी पूरी की, यानसन के डाइविंग कैच से अभिषेक आउट; मोमेंट्स

तिलक वर्मा का सिक्स स्टेडियम के बाहर गया:  हार्दिक ने सिक्स के साथ फिफ्टी पूरी की, यानसन के डाइविंग कैच से अभिषेक आउट; मोमेंट्स


कटक7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने कटक में खेले गए पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया। भारत ने 20 ओवर में 176 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई।

मैच में कई शानदार पल देखने को मिले। तिलक वर्मा का सिक्स स्टेडियम के बाहर गिरा। हार्दिक पंड्या ने टीम के लिए एकमात्र अर्धशतक जड़ा और छक्का लगाकर ही अपनी फिफ्टी पूरी की। वहीं मार्को यानसन ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा, जिससे अभिषेक शर्मा की पारी खत्म हुई।

पढ़िए IND Vs SA पहले टी-20 के टॉप-9 मोमेंट्स…

1. चौका लगाने के बाद गिल आउट

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में ही उप-कप्तान शुभमन गिल आउट हो गए। उन्होंने लुंगी एनगिडी की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन मिड-ऑफ पर मार्को यानसन ने उनका कैच पकड़ लिया। इसी ओवर में गिल ने दूसरी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया था, लेकिन उसके बाद ज्यादा देर टिक नहीं पाए।

शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हुए।

शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हुए।

2. सूर्या ने फ्लिक करके सिक्स लगाया

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लुंगी एनगिडी के ओवर में लगातार दो बाउंड्री लगाई। हालांकि, इसी ओवर में वे आउट भी हो गए। तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर पर सूर्या ने गेंद स्क्वेयर लेग के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज दी।

अगली गेंद पर सूर्या ने अपना ट्रेडमार्क शॉट खेला। मिडिल और लेग स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी। सूर्या थोड़ा शफल हुए और स्क्वेयर लेग के ऊपर से गेंद को हवा में उठाकर सीधे छक्के के लिए भेज दिया।

सूर्यकुमार यादव ने 12 रन की पारी में एक चौका और एक सिक्स लगाया।

सूर्यकुमार यादव ने 12 रन की पारी में एक चौका और एक सिक्स लगाया।

3. अभिषेक को बॉल लगी, अगली बॉल पर सिक्स लगाया

चौथे ओवर की तीसरी बॉल अभिषेक शर्मा को कमर के पास लगी। बैक ऑफ लेंथ गेंद तेजी से अंदर आते हुए उनके शरीर से टकराई। दर्द से अभिषेक नीचे बैठ गए। लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने शानदार जवाब दिया। यानसन ने शॉर्ट गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, अभिषेक पहले ही पोजिशन में आ गए और पुल शॉट खेलते हुए डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगा दिया।

अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

4. यानसन का डाइविंग कैच, अभिषेक आउट

7वें ओवर में अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर आउट हुए। लुथो सिपामला की गेंद पर अभिषेक शर्मा बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही। गेंद हवा में डीप फाइन लेग की तरफ गई और वहां मार्को यानसन ने दौड़ते हुए बेहतरीन कैच पकड़ लिया। इसी ओवर की शुरुआत में अभिषेक ने लगातार दो चौके लगाए थे।

मार्को यानसन के कैच से अभिषेक शर्मा आउट हुए।

मार्को यानसन के कैच से अभिषेक शर्मा आउट हुए।

5. तिलक का सिक्स ग्राउंड के बाहर गया

10वें ओवर की तीसरी बॉल पर तिलक वर्मा का सिक्स मैदान के बाहर चला गया। एनरिक नॉर्त्या ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, लेकिन तिलक वर्मा पहले से तैयार थे। बैक ऑफ लेंथ गेंद को उन्होंने स्क्वेयर लेग के ऊपर से सीधे स्टेडियम के बाहर भेज दिया। यह सिक्स 89 मीटर का रहा।

तिलक वर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए।

तिलक वर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए।

6. हार्दिक की सिक्स से फिफ्टी

भारतीय पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। एनरिक नॉर्त्या की ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद को उन्होंने थर्ड मैन के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया।

हार्दिक पंड्या ने अपर-कट शॉट खेलकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।

हार्दिक पंड्या ने अपर-कट शॉट खेलकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।

7. अर्शदीप को पहले ओवर में विकेट, डी कॉक आउट

अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीकी पारी के पहले ही ओवर में भारत को विकेट दिला दिया। ओपनर क्विंटन डिकॉक जीरो पर आउट हुए। उन्हें अभिषेक शर्मा ने सेकेंड स्लिप में कैच कराया।

अर्शदीप सिंह ने डी कॉक को शून्य पर आउट किए।

अर्शदीप सिंह ने डी कॉक को शून्य पर आउट किए।

8. अर्शदीप को रिव्यू पर विकेट

अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में अपना दूसरा विकेट लिया। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। पहले अंपायर ने स्टब्स को नॉट आउट दिया था, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तुरंत रिव्यू ले लिया। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले से लगी थी, जिसके बाद अंपायर ने फैसला बदल दिया। स्टब्स 14 रन बनाकर आउट हुए।

ट्रिस्टन स्टब्स के खिलाफ अपील करते हुए अर्शदीप सिंह।

ट्रिस्टन स्टब्स के खिलाफ अपील करते हुए अर्शदीप सिंह।

9. बुमराह ने ब्रेविस को आउट किया

जसप्रीत बुमराह ने 10वें ओवर में दो विकेट चटकाए। दूसरी गेंद पर उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। बुमराह ने यहां स्लोअर गेंद डाली, जिस पर ब्रेविस बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन टाइमिंग चूक गए और आउट हो गए। थर्ड अंपायर ने नो-बॉल की भी जांच की, जिसके बाद ब्रेविस को आउट करार दिया गया। इसी ओवर में उन्होंने केशव महाराज को भी पवेलियन भेजा।

जसप्रीत बुमराह ने ब्रेविस को आउट करने के बाद इस तरह सेलिब्रेट किया।

जसप्रीत बुमराह ने ब्रेविस को आउट करने के बाद इस तरह सेलिब्रेट किया।

खबरें और भी हैं…



Source link