नई दिल्ली. कटक की सपाट विकेट पर सीरीज का पहला टी-20 जीतने के बाद भारतीय टीम का कारवां आ पहुंचा है मुल्लापुर पंजाब. तेज गेंदबाजी के लिए आदर्श परिस्थितियों में एक बार फिर भारत की पेस बॉलिंग तिकड़ी धमाल मचाने को तैयार होगी. न्यू चंडीगढ़ के ठंडे वातावरण में भारत का अपने विनिंग कॉंबिनेशन में कोई बदलाव करने की संभावना नहीं है. चोट से उबरकर राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हुए हार्दिक पंड्या ने अदद ऑलराउंडर के रूप में अपनी स्थिति को फिर से साबित कर दिया.
कटक में पहले मैच में उनकी 28 गेंदों में खेली गई 59 रन की पारी ने मुश्किल विकेट पर बहुत बड़ा अंतर पैदा किया। वह अपने इस प्रदर्शन को यहां भी जारी रखने के लिए उत्सुक होंगे. पहले मैच में खेलने वाली टीम से यह भी संकेत मिला कि दो प्रमुख गेंदबाज अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव एक साथ अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं हो सकते हैं क्योंकि टीम प्रबंधन आठवें नंबर तक अच्छे बल्लेबाज को रखने के पक्ष में है.
पेस बॉलर्स का रहेगा पराक्रम
मुल्लापुर के स्टेडियम में भी अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक का बड़ा रोल देखने को मिल सकता है. पहले मैच में अर्शदीप को मौका मिला और इस प्रारूप में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर टीम की जीत में अहम रोल निभाया. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय होगा क्योंकि उसकी टीम 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 74 रन पर आउट हो गई. भारतीय पेसर्स ने कुल 7 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्क्रम ने भी स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए.
बल्लेबाजो का फिर होगा टेस्ट
पहले 6 ओवर में ही मैच हारने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान मार्क्रम ने पहले मैच के बाद कहा, आजकल टी20 क्रिकेट में चीजों को समझने का ज्यादा समय नहीं मिलता. लेकिन सबसे बड़ा कारण स्पष्ट रूप से साझेदारी न बना पाना, विकेट गिरने के बाद संभल न पाना और लय न बना पाना था। हमें इस पर गौर करना होगा. ’’सितंबर में दो महिला वनडे मैचों की मेजबानी करने के बाद इस मैदान पर पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. मैच के दौरान युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर के नाम पर बने स्टैंड का भी अनावरण किया जाएगा.
संभावित प्लेइंग XI
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह