Last Updated:
Suryakumar Yadav IND vs SA: पिछली 19 पारियों में सूर्यकुमार यादव का स्कोर- 21 (17), 4 (9), 1 (4), 0 (3), 12 (7), 14 (7), 0 (4), 2 (3), 7* (2), 47* (37), 0 (3), 5 (11), 12 (13), 1 (5), 39* (24), 1 (4), 24 (11), 20 (10), 12 (11)… इस लचर प्रदर्शन के बावजूद डेल स्टेन ने सूर्या की तारीफ की है.
कटक: भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब खेल जारी है. पिछली 19 टी-20 पारियों में एक भी अर्धशतक न बना पाने वाले सूर्या इस दौरान 13.87 के एवरेज और 119.35 की स्ट्राइक रेट से वह सिर्फ 222 रन ही बना पाए हैं. इसके बावजूद साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने उनकी तारीफ की है.
डेल स्टेन ने सूर्या की ये प्रशंसा उनकी कप्तानी के लिए की है. डेल स्टेन ने कहा कि उनका सहज रवैया खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है. स्टेन ने जियोस्टार पर कहा:
जब आपको अपनी टीम का समर्थन मिल रहा होता है और आप अपने माहौल में सहज महसूस करते हैं, तो आप अपने खिलाड़ियों के साथ खुलकर बातचीत कर सकते हैं. आपको अपनी जगह या कप्तानी को लेकर कोई खतरा महसूस नहीं होता
उन्होंने कहा, ‘जब आप टीम को सर्वोपरि रखते हैं. जब आप यह कहते हैं किसी खिलाड़ी के लिए व्यक्तिगत रूप से सर्वश्रेष्ठ क्या है. टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है. हर कोई इसी तरह का कप्तान चाहता है, जो आत्मविश्वास से भरा हो, मिलनसार हो और व्यापक हित के लिए समायोजन करने को तैयार हो. चाहे यह सिर्फ एक मैच या श्रृंखला के लिए ही क्यों न हो, यह लचीलापन आपके खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सामने लाता है. स्टेन ने कहा:
इसलिए जब वह किसी से कहते हैं, आज तुम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते, मुझे तुम्हारी जरूरत छठे नंबर पर है तो बल्लेबाज समझ जाता है क्योंकि कप्तान ने पहले भी उसका साथ दिया है। यह कप्तानी का बहुत अच्छा गुण है.
हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड खेल से जीता भारत
मैच की बात करें तो हार्दिक पंड्या के हरफनमौला खेल से भारत ने पांच मैच की श्रृंखला के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से हराकर शानदार आगाज किया. पंड्या की नाबाद 59 रन की आक्रामक पारी के बूते भारत ने छह विकेट पर 175 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 12.3 ओवर में 74 रन पर आउट कर इस टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने इससे पहले नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका को 135 रन और दिसंबर 2023 में 106 रन से हराया था. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह दक्षिण अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर है.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें