बंगाल में बाबरी मस्जिद के जवाब में जबलपुर में ‘बाबर मूत्रालय’! हिंदू संगठनों का अनोखा विरोध, तैनात रही फोर्स

बंगाल में बाबरी मस्जिद के जवाब में जबलपुर में ‘बाबर मूत्रालय’! हिंदू संगठनों का अनोखा विरोध, तैनात रही फोर्स


Last Updated:

Babari Masjid News: जबलपुर में TMC विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद बयान पर हिंदूवादी संगठन ने अनोखा विरोध किया. शौचालयों पर “बाबर मूत्रालय” के पोस्टर चिपकाए. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही. जानें पूरा माजरा…

विरोध में चिपकाए गए पोस्टर.

रिपोर्ट: पवन पटेल

Jabalpur News: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी जबलपुर तक पश्चिम बंगाल के सियासी बवाल की आग पहुंच गई है. निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद दोबारा बनाने के विवादित बयान के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने अनोखा प्रदर्शन किया. जबलपुर के सार्वजनिक शौचालयों पर “बाबर मूत्रालय” के पोस्टर चिपका दिए गए. अन्य जगहों पर भी इन्हें लगाने का ऐलान किया गया. संगठनों ने इसे 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं का अपमान बताते हुए जमकर नारेबाजी की.

विवाद की शुरुआत पश्चिम बंगाल से हुई, जहां हुमायूं कबीर ने अयोध्या में राम मंदिर के बदले बाबरी मस्जिद बनाने की मांग उठाई है. इसी बात को लेकर जबलपुर के हिंदूवादी नेता नाराज हैं. हुमायूं के इस बयान को “हिंदू भावनाओं पर प्रहार” बताया है. विजय नगर स्थित एक शौचालय पर पोस्टर चिपकाए गए. प्रदर्शनकारियों ने “बाबर मुर्दाबाद” के नारे लगाए और बाबरी विध्वंस की याद ताजा की. संगठन का दावा है कि यह शांतिपूर्ण विरोध है, लेकिन प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है. मौके पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही.

पूरे शहर के मूत्रालयों में लगाएंगे पोस्टर
हिंदूवादी नेता विकास खरे ने ने चेतावनी दी, “अगर बाबरी मस्जिद बनाने की साजिश रुकी नहीं, तो फिर से कारसेवा होगी. हुमायूं कबीर का बयान हिंदू समाज को ललकार है.” कहा, अभी हम शहर के शौचालयों पर बाबर मूत्रालय और बाबर विरोध पोस्टर लगा रहे हैं. बाबर के नाम पर मूत्रालय भी बनाए जाएंगे. बाबर के नाम पर एक भी ईंट रखी गई तो इसका विरोध करेंगे.

बंगाल में नींव रखी जा चुकी
बता दें कि TMC ने विधायक हुमायूं कबीर को निष्कासित कर दिया था, लेकिन उसके बयान ने राष्ट्रीय स्तर पर विवाद खड़ा कर दिया है. इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की राजनीति अगले साल के विधानसभा चुनाव से पहले गरमाती जा रही है. निष्कासित मुर्शिदाबाद के एमएलए हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद का नींव रख कर बवाल खड़ा कर दिया है. अपने ऐलान के मुताबिक हुमायूं कबीर ने बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखी.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

बंगाल में बाबरी मस्जिद के जवाब में ‘बाबर मूत्रालय’! जबलपुर में अनोखा विरोध



Source link