बिहार अंडर-19 क्रिकेट में तहलका मचाएंगी गया की नैंसी, देखें Photos

बिहार अंडर-19 क्रिकेट में तहलका मचाएंगी गया की नैंसी, देखें Photos


Last Updated:

Bihar Under 19 Cricket Team Nancy Kumari : गया की नैंसी कुमारी का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. वह राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर हैं. नैंसी का सपना इंडिया टीम को रिप्रेजेंट करना है. उनके चयन से परिवार, दोस्त और कोच सभी बेहद खुश हैं.

गया जिले के नैंसी कुमारी का चयन बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है. गया शहर के खरखुरा मोहल्ले के रहने वाली नैंसी कुमारी राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर हैं और अब वह बिहार टीम की ओर से खेलेंगी. नैंसी पिछले 5 सालों से क्रिकेट से जुड़ी हैं. 2022 में अंडर-15 टीम में भी नैंसी का सेलेक्शन हुआ था. उस मैच में इन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 22 रन देकर चार विकेट ली थी और वूमैन ऑफ द मैच बनी थी.

गया न्यूज

नैंसी के पिता संजय कुमार यादव गया के अतरी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय में सरकारी शिक्षक हैं. नैंसी ने मैट्रिक की पढ़ाई डीएवी रोटरी कैंपस से की है. अभी वह अभी इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही हैं. गया शहर के गांधी मैदान स्थित सुब्रमण्यम स्टेडियम में पिछले 5 सालों से क्रिकेट का ट्रेनिंग ले रही हैं. नैंसी के पिता संजय कुमार ने बताया कि विराट कोहली इनके आइडियल क्रिकेटर हैं और उन्ही को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया.

गया न्यूज

गांधी मैदान में नैंसी जब प्रेक्टिस करने जाती थी, तो वहां पर महिला खिलाड़ियों की काफी कमी थी, जिस कारण नैंसी को पुरुष क्रिकेटरों के साथ प्रेक्टिस करना पड़ता था. आज भी पुरुषों का खेल होता है तो नैंसी साथ में खेलती हैं. नैंसी की लेग ब्रेक बोलिंग इतनी जबरदस्त है कि सामने वाले बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं.

Add News18 as
Preferred Source on Google

गया न्यूज

बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन के बाद उनके घर परिवार के अलावा क्रिकेट से जुड़े लोग भी काफी खुश हैं. नैंसी यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी से जुड़ी हुई हैं. इस अकादमी के संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह तथा राजेश कुमार ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी हैं. पिता राजेश कुमार बताते हैं कि नैंसी काफी मेहनती लड़की है. वह पिछले 2-3 वर्षों से क्रिकेट के पीछे पागल हैं.

गया न्यूज

नैंसी दिन दिन भर क्रिकेट ग्राउंड पर ही प्रैक्टिस करते रहती हैं. इससे पहले नैंसी जिला स्तर पर कई मैच खेलने बिहार के दूसरे जिलों में गई हैं. नैंसी का सपना है कि वह भी बिहार टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंडिया टीम को रिप्रेजेंट करना है. वह बिहार जैसे राज्य से भारतीय टीम में महिला खिलाड़ियों की प्रतिनिधित्व चाहती हैं.

homesports

बिहार अंडर-19 क्रिकेट में तहलका मचाएंगी गया की नैंसी, देखें Photos



Source link