साउथ अफ्रीका की हार के ये 5 मुजरिम, जिसने पहले टी20 में कटाई टीम की नाक

साउथ अफ्रीका की हार के ये 5 मुजरिम, जिसने पहले टी20 में कटाई टीम की नाक


Last Updated:

भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 101 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मैच में नई गेंद से अच्छी शुरुआत के बावजूद साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने 175 रन लुटा दिए और बाद में खुद 74 रन पर ऑलआउट हुए.

भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की निराशाजनक शुरुआत हुई है. टीम को कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में 101 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में आइए जानते हैं पहले मैच में साउथ अफ्रीका की नाक कटाने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में.

Quinton de Kock

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक हैं. क्विंटन डिकॉक भारत के खिलाफ 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए. डिकॉक की इस नाकामी के कारण साउथ अफ्रीका को शर्मसार होना पड़ा.

Adian

साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम भी साउथ अफ्रीका की हार के जिम्मेदार रहे. शुरुआती विकेट के बाद मार्करम पर अहम जिम्मेदारी थी कि वह विकेट को बचाकर एक पार्टनरशिप करते, लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे. मार्करम 14 गेंद में 14 रन बनाकर अक्षर पटेल की खूबसूरत गेंद पर बोल्ड हो गए.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Bravis

डेवाल्ड ब्रेविस से तो साउथ अफ्रीका के लिए ब्लंडर ही कर दिया. ब्रेविस को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. वह जिस गेंद पर आउट होकर वापस लौटे वह नो बॉल थी, लेकिन वे टीवी अंपायर का इंतजार किए बिना ही वापस लौट गए, जिससे साउथ अफ्रीका की सभी उम्मीदें खत्म हो गईं.

David miller

इस लिस्ट में अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर का भी नाम शामिल है. डेविड मिलर भी साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए. मिलर सिर्फ 3 गेंद खेलकर 1 रन बनाकर आउट हुए. मिलर के फ्लॉप शो ने तो साउथ अफ्रीका की कमर ही तोड़ दी.

Keshav Maharaj

टीम के स्पिनर केशव महाराज भी हार के विलेन में से एक रहे. केशव महाराज ने सिर्फ 2 ओवर में 25 रन लुटा दिए. एक तरफ जहां भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों ने ओस होने के बावजूद विकेट निकाले तो महाराज सूखी गेंद से भी कुछ नहीं कर पाए, जबकि लुंगी एनगिडी ने टीम को एक जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी.

homesports

साउथ अफ्रीका की हार के ये 5 मुजरिम, जिसने पहले टी20 में कटाई टीम की नाक



Source link