गृह विभाग में एपीओ के 181-पद, सिर्फ 4 कैंडिडेट पास: पहली बार लागू किए थे न्यूनतम मार्क्स; एक जून को हुई थी परीक्षा – Ajmer News

गृह विभाग में एपीओ के 181-पद, सिर्फ 4 कैंडिडेट पास:  पहली बार लागू किए थे न्यूनतम मार्क्स; एक जून को हुई थी परीक्षा – Ajmer News


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से गृह विभाग में सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पदों पर पहली बार नए नियम के तहत ली गई परीक्षा में सिर्फ चार अभ्यर्थी ही क्लियर कर पाए हैं। जबकि 181 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी, ऐसे में इस भर्ती में अब ये पद

.

RPSC ने गृह (अभियोजन) विभाग के लिए सहायक अभियोजन अधिकारी के कुल 181 पदों पर भर्ती के लिए 7 मार्च 2024 को राजस्थान अभियोजन अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 के तहत विज्ञापन जारी किया गया था। 14 मार्च 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक आवेदन मांगे थे, जिसमें 2747 कैंडिडेट्स ने आवेदन किए। एक जून-2025 को हुई परीक्षा में 93.12 प्रतिशत यानी 2558 कैंडिडेट्स शामिल हुए।

आयोग द्वारा गृह विभाग (अभियोजन) के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 181 पदों के लिए हुई इस परीक्षा का परिणाम करीब छह महीने बाद परिणाम जारी किया है।

इस परीक्षा के दोनों प्रश्न-पत्रों की परीक्षा में उपस्थित एवं संबंधित सेवा नियमानुसार न्यूनतम उत्तीर्णांक हासिल करने पर 4 अभ्यर्थियों को गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए पात्रता की जांच के लिए अस्थायी रूप से शामिल किया गया है। इनके रोल नंबर भी जारी किए गए हैं।

आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि इस भर्ती में प्रत्येक पेपर के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40% तय किए गए थे। जबकि एससी व एसटी के अभ्यर्थियों को प्रतिशत में 5% की छूट दी गई।

केवल सामान्य वर्ग में ही मिले अभ्यर्थी

आयोग द्वारा जारी कट ऑफ मार्क्स के एनालिसिस में सामने आया कि केवल सामान्य पुरुष, महिला वर्ग में ही अभ्यर्थी मिल सके। जबकि सामान्य विधवा व परित्यक्ता के साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस में किसी भी संवर्ग में एक भी अभ्यर्थी नहीं मिल पाया है। इधर, शेड्यूल्ड एरिया में एक भी अभ्यर्थी नहीं मिल पाया है।

पहली बार इस भर्ती में न्यूनतम मार्क्स का नियम लागू किया था।

भरने होंगे डिटेल आवेदन फॉर्म

यह सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है। यह चयन सूची अथवा वरीयता सूची नहीं है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन कराए जाने के बाद आयोग द्वारा जारी की जाएगी।

विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरने होंगे। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने का लिंक 16 से 22 दिसंबर 2025 (रात 11.59) तक खोला जाएगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन तथा दस्तावेज सत्यापन के संबंध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना भी आवश्यक रूप से सुनिश्चित करनी होगी।

गृह विभाग करेगा विस्तृत आवेदन-पत्र व दस्तावेजों की जांच

विचारित सूची में अस्थाई रूप से शामिल किए गए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटनी- अप्लाई नाउ का चयन कर अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरें। विस्तृत आवेदन-पत्र व दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग (गृह विभाग राजस्थान जयपुर) द्वारा ही की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने व सबमिट करने के बाद प्रिंट ऑप्शन पर जाकर सम्पूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को 02 प्रतियों में प्रिंट कर अपने पास संभाल कर रखें तथा संबंधित विभाग की सूचना के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होवें। इस हेतु संबंधित विभाग द्वारा ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचित कराने की कार्यवाही संपादित की जायेगी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अलग से कोई सूचना अभ्यर्थियों को प्रेषित नहीं की जाएगी।

विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थी को अपात्र मानते हुए परिणाम में विचारित नहीं किया जायेगा। संबंधित विभाग से दस्तावेज जांच/सत्यापन उपरांत, पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग द्वारा आयोग को भेजी जाएगी, जिसके उपरांत आयोग द्वारा परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को भेजे जाएंगे।

विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने का लिंक 16 से 22 दिसंबर 2025 (रात्रि 11.59) तक खोला जाएगा

विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने का लिंक 16 से 22 दिसंबर 2025 (रात्रि 11.59) तक खोला जाएगा

यहां देखें कट ऑफ मार्क्स व अन्य डिटेल…



Source link