पांच दिन में नहर में पानी छोड़ने की चेतावनी: बंडा तहसील कार्यालय में धरने पर बैठे किसान, बोले-नहर से पानी दिलाओ, फसल सूख रही – Sagar News

पांच दिन में नहर में पानी छोड़ने की चेतावनी:  बंडा तहसील कार्यालय में धरने पर बैठे किसान, बोले-नहर से पानी दिलाओ, फसल सूख रही – Sagar News


मांग को लेकर तहसील कार्यालय के गेट पर किसानों का धरना।

सागर के बंडा विकासखंड के गूगरा खुर्द की सोना नाला नहर खुलवाने की मांग को लेकर गुरुवार को बम्होरी और सिलापरी गांव के किसान तहसीली कार्यालय बंडा पहुंचे। उन्होंने पानी की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले किसानों ने पानी की मांग करते हुए ना

.

पांच दिन में नहर नहीं खोली तो करेंगे प्रदर्शन किसानों ने कहा कि सोना नाला बांध से बम्होरी शाहगढ़, सिलापरी के किसानों को नहर के माध्यम से पानी खेतों तक दिया जाता था। लेकिन इस साल 11 दिसंबर तक नहर का पानी नहीं खोला गया है। जिससे किसान बहुत परेशान हैं। फसलें सूखने लगी है। यदि पांच दिन में नहर नहीं खोली जाती है तो किसान कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। किसान महेश उपाध्याय ने बताया कि नहर से पानी नहीं मिलने से फसलें प्रभावित हो रही है। किसानों पर कर्जा है। पानी नहीं मिला और फसलें खराब हुई तो किसान बर्बाद हो जाएगा‌।

मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसान।

जिम्मेदार अधिकारी किसानों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है। महिला नन्नी बाई ने कहा कि पानी नहीं मिलने से फसलें सूख रही है। परिवार की पूरी जिम्मेदारी मुझ पर है। कोई सहारा नहीं है। खेती के भरोसे परिवार चलता है। लेकिन फसल को पानी नहीं मिला तो हम बर्बाद हो जाएंगे।



Source link