Last Updated:
VinFast Overtakes Tesla In November Sales: विनफास्ट ने नवंबर 2025 में भारत में 291 इलेक्ट्रिक वाहन बेचकर टेस्ला को पीछे छोड़ा, जबकि टाटा मोटर्स 6153 यूनिट्स के साथ बाजार में लीडर रही. VF6 और VF7 की कीमतें कम होने को कारण बायर्स को लगातार आकर्षित कर रही हैं. आने वाले समय में कंपनी कुछ नए मॉडल्स भी भारत में लाने वाली है.
नई दिल्ली. वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट ने नवंबर 2025 में भारत में रिटेल सेल में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है और टेस्ला को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दोनों ब्रांड्स की कुल बिक्री अभी भी कम है, लेकिन इस महीने के आंकड़े दिखाते हैं कि विनफास्ट ने भारतीय बाजार में एंट्री के बाद कितनी तेजी से पकड़ बनाई है. विनफास्ट ने इंडिया में टेस्ला के बाद एंट्री की थी और कम समय में बायर्स के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही.
नवंबर की सेल
FADA की रिटेल रिपोर्ट के अनुसार, विनफास्ट ने नवंबर में 291 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे, जबकि टेस्ला की बिक्री सिर्फ 48 यूनिट रही. यह प्रदर्शन वियतनामी कंपनी के लिए बड़ी छलांग है, जिसने अक्टूबर में 131 यूनिट्स बेची थीं. महीने-दर-महीने बिक्री में 122 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ विनफास्ट देश के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले नए ब्रांड्स में शामिल हो गया है.
टेस्ला की 48 यूनिट्स बिकीं
वहीं, टेस्ला की ग्रोथ स्लो रही. नवंबर में उसकी बिक्री अक्टूबर के 40 यूनिट्स से बढ़कर 48 यूनिट्स हो गई, यानी महीने-दर-महीने 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हालांकि भारत में अमेरिकी कंपनी की ब्रांड पहचान मजबूत है, लेकिन उसकी रिटेल बिक्री की रफ्तार अब तक धीमी ही रही है. विनफास्ट की इस बढ़त के बावजूद, टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपना दबदबा कायम रखा. घरेलू कंपनी ने नवंबर में 6,153 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे, जिससे उसका बाजार में नेतृत्व और मजबूत हुआ है. टाटा की देशभर में डीलरशिप और इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़ी रेंज इसकी मजबूती का कारण है.
क्यों ग्रो कर रही विनफास्ट
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि विनफास्ट की मजबूत बिक्री के पीछे उसकी कीमत और प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी अहम रही है. विनफास्ट ने सितंबर में भारत में स्थानीय असेंबली शुरू की थी और दो मॉडल—VF6 और VF7—लॉन्च किए थे, जिनकी कीमत क्रमशः 16.49 लाख रुपये और 20.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई. कंपनी के स्थानीय स्तर पर वाहन असेंबल करने के फैसले से कीमतें प्रतिस्पर्धी बनी रहीं और दोनों मॉडल्स को हाई-डिमांड वाले मास ईवी सेगमेंट में जगह मिली.
टेस्ला की कीमत
वहीं, टेस्ला की भारत में पेशकश सिर्फ पूरी तरह से इम्पोर्टेड मॉडल Y तक लिमिटेड है, जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसकी प्रीमियम पोजिशनिंग और ज्यादा कीमत के कारण यह विनफास्ट के ज्यादा सुलभ मॉडल्स की तुलना में कम ग्राहकों को अट्रैक्ट कर पाती है.