बच्चे का अपहरण करने वाली मां-बेटी।
ग्वालियर के बहोड़ापुर से लापता डेढ़ साल के मासूम के अपहरण में अब पुलिस ने एक मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। बेटी सुनेना शर्मा को मंगलवार रात को पकड़ा था और उससे बच्चा बरामद हुआ था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बच्चे का अपहरण करने के बाद महिला ने उसे अपनी
.
अब पुलिस ने आरोपी महिला की मां सुनीता शर्मा को भी झांसी से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अपहरण के मामले में आरोपी बनाया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
झांसी में छिपाया गया था अपह्रत बच्चा मंगलवार को पुलिस ने छत्री के पास एक मंदिर से सुनेना शर्मा को पकड़ा था। उससे डेढ़ साल का रोहित उर्फ राहुल बरामद हुआ था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता लगा था कि सुनेना को शादी के 8 साल बाद भी कोई संतान नहीं थी, जिस पर उसने ट्रांसपोर्ट नगर से बच्चे का अपहरण किया।
डेढ़ साल के बच्चे को उठाकर ले जाने के बाद वह सीधे झांसी उत्तर प्रदेश पहुंची और बच्चे को अपनी मां सुनीता शर्मा के सुपुर्द कर दिया। वापस आकर उसने यहां माहौल को देखा तो बच्चे की कोई तलाश नहीं हो रही थी।
पीड़ित परिवार दो दिन पुलिस के पास तक नहीं पहुंचा था। जिस पर वह बच्चे को वापस लेकर लौट आई थी। इसी बीच पुलिस शिकायत मिलने पर एक्टिव हुई। पुलिस ने पहचान कर पहले सुनेना को पकड़ा फिर पूछताछ के बाद बुधवार को झांसी से उसकी मां को गिरफ़्तार किया है।
बच्चे को बरामद करने के बाद पुलिस
ऐसे समझिए पूरा मामला सोमवार शाम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सेक्टर एफ ब्लॉक झुग्गी झोपड़ी निवासी मंगल आदिवासी ने शिकायत की थी कि उसका डेढ वर्षीय बेटा रोहित उर्फ राहुल शनिवार सुबह 11 बजे के लगभग गायब हो गया है। बालक के गायब होने पर परिजन ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला है। साथ ही यह भी बताया गया था कि बालक की मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए मामले का जल्दी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी आलोक परिहार के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच की। जिस पर पता चला कि लापता हुए बालक के हुलिए के बच्चे को लेकर एक महिला नाग देवता मंदिर के पास देखी गई है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदेही महिला को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने उससे बालक को बरामद किया तो उसकी पहचान लापता बालक रोहित उर्फ राहुल के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़ी गई महिला की पहचान दीपिका उर्फ सुनेना पाठक पत्नी मनोज पाठक निवासी लक्ष्मीपुरम बहोड़ापुर के रूप में हुई।
आरोपी महिला ने बताया कि उसके कोई बच्चा नही है, इसलिए उसने बच्चे को अगवा किया था। पुलिस अब पकड़ी गई महिला के साथ कार्रवाई करने में जुट गई है।
टीआई बहोड़ापुर आलोक सिंह परिहार ने बताया
एक डेढ़ साल का बच्चा लापता हुआ था। उसे बरामद कर लिया है। बच्चे को अगवा करने वाले महिला के बाद अब आरोपी महिला की मां को भी झांसी से गिरफ्तार कर लिया गया है।
