रो-को की सैलरी में करोड़ों की कटौती? गिल को सालाना अनुबंध में मिलेगा A+ ग्रेड?

रो-को की सैलरी में करोड़ों की कटौती? गिल को सालाना अनुबंध में मिलेगा A+ ग्रेड?


Last Updated:

Virat Kohli Rohit Sharma BCCI Central Contract: भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, इसके बावजूद बीसीसीआई ने अपने दोनों सुपरस्टार्स को 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के साथ A+ कैटेगरी में बरकरार रखा था. अब एजीएम में दोनों के फ्यूचर पर फैसला हो सकता है.

Shubman Gill Virat Kohli Rohit Sharma BCCI Central contract

मुंबई: 22 दिसंबर को जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की सालाना आम बैठक (एजीएम) होगी तो उसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. मौजूदा हालातों के मद्देनजर रो-को की सैलरी में बड़ा बदलाव हो सकता है. दोनों भारतीय सुपरस्टार के भविष्य के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों के अनुबंध में बदलाव पर भी बात होगी!

गिल की टॉप कैटेगरी यानी A+ में हो सकती है एंट्री
शीर्ष परिषद की 31वीं एजीएम ऑनलाइन होगी, जिसमें कोहली और रोहित के अनुबंध पर फैसला होने की उम्मीद है. ये दोनों पिछले एक साल में टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं. ऐसे में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ ‘A +’ कैटेगरी में रखा जा सकता है.

कैटेगरी प्लेयर्स फीस
A + ग्रे़ड रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा 7 करोड़
A ग्रेड मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत 5 करोड़
B ग्रेड सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर 3 करोड़
C ग्रेड रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा 1 करोड़

‘रो-को’ की सैलरी दो करोड़ कम हो सकती है
टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली को बीसीसीआई नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी A+ ग्रेड में बरकरार रखेगी या नहीं, देखने वाली बात होगी. अगर ‘रो-को’ को ए कैटेगरी में डाल दिया गया तो उनकी सैलरी में दो करोड़ की कटौती होगी. वर्तमान में सेंट्रल सैलरी क्रमशः 7 करोड़ रुपये (A+), 5 करोड़ रुपये (A), 3 करोड़ रुपये (B) और 1 करोड़ रुपये (C) है.

नई कार्यकारिणी के बाद पहली एजीएम
अन्य मामलों में अंपायरों और मैच रेफरी के भुगतान में बदलाव के साथ-साथ बोर्ड की डिजिटल संपत्तियों के अपडेट पर भी चर्चा होगी. यह बीसीसीआई के अधिकारियों में बदलाव के बाद शीर्ष परिषद की पहली एजीएम होगी. मिथुन मन्हास सितंबर में बोर्ड के अध्यक्ष बने और रघुराम भट्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया जबकि देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को क्रमश: सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया. बोर्ड के पिछले चुनावों में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह भी काउंसलर के तौर पर बोर्ड में शामिल हुए.

About the Author

Anshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें

homecricket

रो-को की सैलरी में करोड़ों की कटौती? गिल को सालाना अनुबंध में मिलेगा A+ ग्रेड?



Source link