सतना में गुरुवार शाम एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जहां एक दिव्यांग व्यक्ति ने विद्युत विभाग के कर्मचारी रामनरेश वर्मा (60) को गोली मार दी। गोली उनके बाएं सीने में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां
.
ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे कर्मचारी रामनरेश वर्मा प्रेम नगर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं और अमदरा थाना क्षेत्र के नौगांव गांव के रहने वाले हैं। रोज़ की तरह गुरुवार को भी वह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद स्टेशन की ओर जा रहे थे ताकि ट्रेन से मैहर होकर अपने गांव लौट सकें।
अंडरब्रिज के पास अचानक हमला जब वह पटरी किनारे-किनारे चलते हुए प्रेम नगर अंडरब्रिज के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात दिव्यांग व्यक्ति ने उन पर कट्टे से फायर कर दिया। गोली लगने के बाद भी रामनरेश ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपी को पकड़ लिया। दोनों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई।
कृत्रिम पैर और कट्टा छीनकर लाया थाने मारपीट के दौरान आरोपी गिर पड़ा, और उसका कृत्रिम पैर (prosthetic leg) व कट्टा रामनरेश के हाथ लग गया। इसके बाद आरोपी लंगड़ाते हुए मौके से भाग निकला। घायल हालत में भी साहसी कर्मचारी आरोपी का कृत्रिम पैर और हथियार लेकर सीधे सिटी कोतवाली पहुंचे।
पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।