खरगोन में गुरुवार रात संत सियाराम बाबा की पहली पुण्यतिथि पर गुरुवार को 365 श्रद्धालुओं ने एक साथ सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया। इस आयोजन की शुरुआत रात 9:30 बजे हनुमान चालीसा पाठ से हुई।
.
यह कार्यक्रम त्रिशूल युवा संगठन द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस अवसर पर किन्नर अखाड़े की प्रमुख संत पवित्रानंद गिरी भी विशेष रूप से उपस्थित थीं।
सियाराम बाबा नर्मदा भक्त के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने पिछले वर्ष नर्मदा तट स्थित भट्यान आश्रम में अंतिम सांस ली थी। उनकी अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित हजारों लोग शामिल हुए थे।
त्रिशूल युवा संगठन के संरक्षक नरेंद्र जोशी ने बताया कि संत सियाराम बाबा प्रतिदिन रामचरितमानस का पाठ करते थे। उनकी स्मृति को जीवित रखने और भक्तों को आशीर्वाद का अनुभव देने के उद्देश्य से यह सामूहिक सुंदरकांड आयोजित किया गया। उन्होंने 365 भक्तों द्वारा एक साथ किए गए सुंदरकांड को अद्भुत बताया।