हरदा में गुरुवार को प्रजापति समाज के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एडीएम पुरुषोत्तम कुमार को ज्ञापन सौंपा। शहर के नेहरू स्टेडियम से रैली निकालकर समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। एडी
.
प्रजापति समाज के उमेश प्रजापति ने बताया कि जिले भर से समाज के लोग अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कि कुम्हार समाज को ईंट निर्माण के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है, जिले में पुलिस और पटवारियों द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।
आरोप है कि पुलिस ईंट से भरी ट्रॉलियों को रास्ते में रोककर पैसों की मांग करती है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारियों द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाते हैं। समाज ने यह भी बताया कि हंडिया तहसील के ग्राम गोला में कुछ लोगों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें कर समाज के लोगों को ईंट बनाने से रोका जा रहा है।
वसूली पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग इसके अतिरिक्त, ग्राम सिराली में प्रजापति समाज के लिए आरक्षित भूमि पर नगर परिषद द्वारा वाटर प्लांट बनाने की तैयारी की जा रही है। समाज ने मांग की है कि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार ईंट भट्टा और कवेलू आदि बनाने के लिए समस्त गांवों में आरक्षित भूमियों को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराकर प्रजापति कुम्हार समाज के सदस्यों को ईंट निर्माण के लिए प्रदान किया जाए।
समाज ने यह भी बताया कि खनिज विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि प्रजापति व कुम्हार समाज के सदस्यों द्वारा ईंट निर्माण और मिट्टी आदि खनिज पदार्थ के परिवहन के लिए बिना रॉयल्टी के ईटीपी (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजिट पास) जारी किए जाएं, जो हरदा जिले में जारी नहीं किए जाते। इस कारण ईंट और खनिज के परिवहन वाले वाहनों को पुलिस और तहसीलदार द्वारा अकारण रोककर पैसे वसूले जाते हैं, जिस पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की गई है।
समाज के लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि आठ दिनों के भीतर उनकी सभी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

