2026 में गिल के अकाउंट में गिरेंगे 7 करोड़, रोहित-विराट का बैंक बैलेंस होगा कम

2026 में गिल के अकाउंट में गिरेंगे 7 करोड़, रोहित-विराट का बैंक बैलेंस होगा कम


Last Updated:

shubhman gill to get A+ grade बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स में संशोधन 22 दिसंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) का मुख्य मुद्दा होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभमन गिल को भविष्य के सभी प्रारूपों के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है और उन्हें रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के साथ शीर्ष A+ कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है.

दो फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल को प्रमोशन देगा BCCI, A+ ग्रेड में मिल सकती है जगह

नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट्स में बड़े बदलाव होने की संभावना है.  पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 22 दिसंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड पर महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा. खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के ग्रेड-A+ में बने रहने तथा शुभमन गिल को शीर्ष श्रेणी में प्रमोट किए जाने को लेकर चर्चा तेज है.

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स में संशोधन 22 दिसंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) का मुख्य मुद्दा होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभमन गिल को भविष्य के सभी प्रारूपों के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है और उन्हें रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के साथ शीर्ष A+ कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है.
वर्तमान में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जडेजा और बुमराह A+ ग्रेड में आते हैं और उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये का वेतन मिलता है.  ऐसे में गिल का प्रमोशन होना हैरान करने वाला नहीं होगा.

गिल को मिलेगा A ग्रेड

भारत के भविष्य के सबसे बड़े सितारे के तौर पर शुभमन गिल के नाम पर अब बोर्ड ऑफीशयली मुहर लगाने का मन बना चुका है यानि दो फॉर्मेट के कप्तान को A+ ग्रेड में  प्रमोशन मिलने के आसार बहुत बढ़ गए है. टेस्ट और वनडे के कप्तान शुभमन गिल को भविष्य में टी-20 की बागजोर भी मिलने के आसार है ऐसे में तीनों फॉर्मेट के कप्तान को बाहर रखना बीसीसीआई के लिए मुश्किल होगा. गिल को प्रमोशन मिलने के बाद सालाना 7 करोड़ मिलेगें जो इस बात की तरफ संकेत भी होगा कि युवा पीढी में जो वर्चस्व गिल ने बनाया वो कोई और नहीं कर पाया.

रोहित- विराट का डिमोशन !

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मीटिंग में यह फैसला लिया जाएगा कि रोहित और विराट को बड़े बदलावों के बीच A+ ग्रेड में रखा जाए या नहीं.  दोनों दिग्गज अब केवल वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं और टेस्ट तथा टी20आई से संन्यास ले चुके हैं.  नियमों के अनुसार, सभी तीनों प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ियों को ही शीर्ष कैटेगरी में रखा जाता है. हालांकि, रोहित और विराट को टी20आई से संन्यास के बावजूद पहले छूट मिल गई थी लेकिन अब जब वे केवल एक ही प्रारूप खेल रहे हैं, तो बोर्ड यह तय करेगा कि उन्हें A+ में बनाए रखा जाए या ग्रेड कम किया जाए.
BCCI केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट 2024/25
GRADE A+
रोहित शर्मा
विराट कोहली
जसप्रीत बुमराह
रविंद्र जडेजा
GRADE A
मोहम्मद सिराज
केएल राहुल
शुभमन गिल
हार्दिक पंड्या
मोहम्मद शमी
ऋषभ पंत
GRADE B
सूर्यकुमार यादव
कुलदीप यादव
अक्षर पटेल
यशस्वी जायसवाल
श्रेयस अय्यर
GRADE C
रिंकू सिंह
तिलक वर्मा
रुतुराज गायकवाड़
शिवम दुबे
रवि बिश्नोई
वॉशिंगटन सुंदर
मुकेश कुमार
संजू सैमसन
अर्शदीप सिंह
प्रसिद्ध कृष्णा
रजत पाटीदार
ध्रुव जुरैल
सरफराज खान
नितीश कुमार रेड्डी
ईशान किशन
अभिषेक शर्मा
आकाश दीप
वरुण चक्रवर्ती
हर्षित राणा

homecricket

2026 में गिल के अकाउंट में गिरेंगे 7 करोड़, रोहित-विराट का बैंक बैलेंस होगा कम



Source link