अशोकनगर में कल 7 घंटे बिजली कटौती: ट्रांसफॉर्मर बदलने और नई लाइन में काम के कारण कई इलाके प्रभावित होंगे – Ashoknagar News

अशोकनगर में कल 7 घंटे बिजली कटौती:  ट्रांसफॉर्मर बदलने और नई लाइन में काम के कारण कई इलाके प्रभावित होंगे – Ashoknagar News



अशोकनगर में कल (रविवार) कई इलाकों में बिजली कटौती होगी। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक ने यह जानकारी दी। यह कटौती 33/11 केवी शंकरपुर उपकेंद्र में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने, नई विद्युत लाइन बिछाने और अन्य रखरखाव कार्यों के कारण की

.

कंपनी के अनुसार, एस.एस.टी.डी. योजना के तहत शंकरपुर उपकेंद्र में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाएगा और नई विद्युत लाइन बिछाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, विदिशा रोड फीडर के अंतर्गत साईं सिटी और एमपीईबी कॉलोनी क्षेत्र में केबल बदलने और क्षमता बढ़ाने का कार्य होगा। ईसागढ़ और कोर्ट फीडर की अंडरग्राउंड फॉल्ट केबल में भी सुधार कार्य किया जाएगा।

शंकरपुर फीडर से हिरिया कॉलोनी, नगेश्री चौराहा, मगरदा, ईदगाह मोहल्ला, तूमेन रोड, आरोन रोड, अंबेडकर मोहल्ला और वाल्मीकि मोहल्ला जैसे क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। छैलाबाग फीडर से वर्धमान स्कूल, महावीर कॉलोनी, गोशाला, सुराना चौराहा, जैन मंदिर और तुलसी कॉलोनी में बिजली नहीं रहेगी। इन दोनों स्थानों पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।

विदिशा रोड फीडर के स्थानीय क्षेत्र में एमपीईबी कॉलोनी और साईं सिटी कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे। इन इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।

ईसागढ़ रोड और कोर्ट फीडर से जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट रोड, ओम कॉलोनी, तायडे कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, गुना रोड, ईसागढ़ रोड, बरखेड़ी शासकीय आवास, राजमाता चौराहा और कोर्ट परिसर जैसे क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इन स्थानों पर सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

कंपनी ने बताया कि आवश्यकतानुसार विद्युत प्रदाय बंद या चालू करने के समय में बदलाव किया जा सकता है।



Source link